कैमूरः बिहार के कैमूर में पानी भरी बाल्टी में डूबने से बालक की मौत (Child Dies Due to Drowning) हो गई. घटना चैनपुर थाना क्षेत्र के सिरसी गांव की है. मिली जानकारी के अनुसार बालक पंजाब के संघत कैंचियां गांव निवासी तारा राम का डेढ़ साल का पुत्र कृष्णा कुमार बताया गया है. चार दिन पूर्व मां के साथ अपने नानी के घर चैनपुर थाना क्षेत्र के सिरसी गांव आया था. शनिवार को घर में खेलने के दौरान पानी भरी बाल्टी में गिरने से मौत हो गई.
यह भी पढ़ेंः बिहार के औरंगाबाद में डूबने से 4 बच्चियों समेत 5 की मौत, बचाने में गई युवक की जान
खेलने में पानी भरी बाल्टी में गिराः परिजनों ने बताया कि खेलने के दौरान बालक पानी भरी बाल्टी में गिर गया, वहीं जब परिजनों ने देखा तो चैनपुर पीएचसी में बालक को इलाज के लिए लाया. जहां चिकित्सक ने बालक को मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद परिजनों में चीख पुकार मच गयी. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना इसकी सूचना दी. किशोर के शव को भभुआ सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया.
परिजनों ने मुआवजे की मांग कीः सूचना पर पहुंची पुलिस और परिजनों की मदद से भभुआ सदर अस्पताल में बालक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है, जहां परिजनों ने मुआवजे की मांग की है. वहीं घटना से परिवार में मातम का माहौल छाया हुआ है, परिजनों के का रो रो कर बुरा हाल है. परिजनों ने बताया कि खेलते खेलते बालक कब पानी में गिर गया पता ही नहीं चला.
घर के लोग गए थे धान काटनेः मृतक के नाना बिगा राम ने बताया कि त्योहार में बालक मां के साथ सिरसी गांव आया था. हम सभी लोग धान काटने के लिए खेत गए हुए थे. घर में अन्य बच्चा के साथ कृष्णा भी खेल रहा था. आंगन नें 15 लीटर वाला बाल्टी में पानी भरा हुआ था, जिसमें गिर गया. सूचना पर खेत से पहुंचे तब तक बालक बेहोश हो गया था. आनन फानन में अस्पताल ले गए तो डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.