ETV Bharat / state

कैमूर में डेढ़ वर्षीय बच्चे की डूबने से मौत, खेलने के दौरान पानी भरे सेप्टिक टैंक में जा गिरा - कैमूर में डूबने से मौत

Child Died In Nawada: नवादा में एक डेढ़ वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. बच्चा अपने घर के पास खेल रहा था. तभी पैर फिसलने से वह पानी भरे सेप्टिक टैंक में गिर गया. जहां डूबने से उसकी जान चली गई. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Child Died In Nawada
कैमूर में डेढ़ वर्षीय बच्चे की डूबने से मौत
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 28, 2023, 2:04 PM IST

कैमूर: बिहार के कैमूर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां घर वालों की लापरवाही के कारण एक डेढ़ वर्षीय बच्चे की डूबने से मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

रामगढ़ पुलिस ने शव को कब्जे में लिया: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के रोहिया गांव में सरकारी स्कूल के समीप बने पानी भरे सेप्टिक टैंक में खेलने के दौरान डेढ़ वर्षीय मासूम की गिरकर मौत हो गई है. मृतक युवक की पहचान रोहिया गांव निवासी रामाधार राम के पुत्र राजवीर के रूप में हुई है. घटना की सूचना पर पहुंची रामगढ़ पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

डूबने से बच्चे की मौत: इधर, घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं मृतक के परिजनों ने बताया कि बच्चा बाहर खेल रहा था. जहां गांव के ही स्कूल के पास बने सेप्टिक टैंक में बच्चा खेलने के दौरान गिर गया. इस दौरान डूबने से उसकी मौत हो गया है. घटना के बाद आसपास के लोगों ने देखा तो सभी ने शोर गुल कर बताया.

"राजवीर घर के बाहर खेल रहा था. जहां पैर फिसलने से वह पानी भरे सेप्टिक टैंक में जा गिरा. इस दौरान डूबने से उसकी मौत हो गई" - परिजन

पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा: घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से बच्चे को सेप्टिक टैंक से बाहर निकाला गया. वहां से रामगढ़ रेफरल अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया. जहां चिकित्सक ने उसे मृत्य घोषित कर दिया. इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई. जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया.

इसे भी पढ़े- Gaya News: दोस्तों के साथ नदी में स्नान करने गये बच्चे की डूबने से मौत, दो को ग्रामीणों ने बचाया

कैमूर: बिहार के कैमूर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां घर वालों की लापरवाही के कारण एक डेढ़ वर्षीय बच्चे की डूबने से मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

रामगढ़ पुलिस ने शव को कब्जे में लिया: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के रोहिया गांव में सरकारी स्कूल के समीप बने पानी भरे सेप्टिक टैंक में खेलने के दौरान डेढ़ वर्षीय मासूम की गिरकर मौत हो गई है. मृतक युवक की पहचान रोहिया गांव निवासी रामाधार राम के पुत्र राजवीर के रूप में हुई है. घटना की सूचना पर पहुंची रामगढ़ पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

डूबने से बच्चे की मौत: इधर, घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं मृतक के परिजनों ने बताया कि बच्चा बाहर खेल रहा था. जहां गांव के ही स्कूल के पास बने सेप्टिक टैंक में बच्चा खेलने के दौरान गिर गया. इस दौरान डूबने से उसकी मौत हो गया है. घटना के बाद आसपास के लोगों ने देखा तो सभी ने शोर गुल कर बताया.

"राजवीर घर के बाहर खेल रहा था. जहां पैर फिसलने से वह पानी भरे सेप्टिक टैंक में जा गिरा. इस दौरान डूबने से उसकी मौत हो गई" - परिजन

पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा: घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से बच्चे को सेप्टिक टैंक से बाहर निकाला गया. वहां से रामगढ़ रेफरल अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया. जहां चिकित्सक ने उसे मृत्य घोषित कर दिया. इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई. जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया.

इसे भी पढ़े- Gaya News: दोस्तों के साथ नदी में स्नान करने गये बच्चे की डूबने से मौत, दो को ग्रामीणों ने बचाया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.