कैमूर: कोरोना का खौफ देश-विदेश सहित राज्य में भी देखने को मिल रहा है. जिले में कई कारोबार भी एकदम से ठप होने लगा है. कैमूर में चिकेन के कारोबार पर तो जैसे ब्रेक सा लग गया हो. इससे चिकन व्यवसायियों में काफी मायूसी है. व्यवसायियों ने एक तरफ जहां चिकन का दर काफी कम कर दिया है. वहीं, अब 2 किलो चिकन पर 1 किलो प्याज मुफ्त देकर ग्राहकों को आकर्षित करने की कोशिश में लगे हुए हैं.
बता दें कि चिकेन का दाम गिरकर अब 60 रुपये प्रति किलो हो गया है. यानी कोरोना के खौफ से चिकेन व्यवसायी को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है. बताया जा रहा है कि चिकेन में कोरोना होने की अफवाह के बाद लोगों में डर बन गया है. जिस वजह से लोग मांसाहारी भोजन करने से बच रहे हैं.
कारोबार में हो रहा है घाटा
चिकेन का कारोबार करने वाले दुकानदार शेरू कुरैसी ने कहा कि कोरोना के अफवाहों से लोगों ने चिकेन खाना कम कर दिया है. जिस कारण धंधा चौपट हो गया. इसलिए चिकेन बेचने के लिए उसने अपने दुकान पर ऑफर शुरू किया है. 2 किलो चिकेन के साथ 1 किलो प्याज फ्री. यही नहीं कोरोना की वजह से चिकेन का दर काफी कम कर देने के बावजूद ग्राहकों में भारी कमी है. वहीं दूसरे दुकानदार मो. शब्बीर ने बताया कि कोरोना के कारण चिकेन की बिक्री में भारी गिरावट आ गई है. पहले 50 किलो चिकेन हरेक दिन ब्रिकी होता था. अब 10 किलो भी बेचना मुश्किल हो गया है. कारोबार में घाटा हो रहा है. आलम यही रहा तो सड़क पर आने की नौबत आ जाएगी.
'अफवाह के कारण लोग हो रहे पैनिक'
इस मामले को लेकर सदर अस्पताल भभुआ के उपाधीक्षक डॉ. विनोद कुमार ने बताया कि अभी तक उन्हें स्वास्थ्य विभाग से ऐसी कोई सूचना नहीं प्राप्त है कि चिकेन, मटन, मछली या अंडा खाने से कोरोना का कोई आशंका है. लेकिन अफवाह के कारण लोग पैनिक हो जा रहे है.