ETV Bharat / state

मोबाइल दुकानदार हत्याकांड: आक्रोशित हुए व्यवसायी, अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर विरोध प्रदर्शन

कैमूर में मोबाइल दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इसके बाद आक्रोशित व्यवसायियों ने प्रदर्शन करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की.

बिहार की ताजा खबर
बिहार की ताजा खबर
author img

By

Published : Jan 5, 2021, 4:05 PM IST

कैमूर: भभुआ थाना क्षेत्र में हुई मोबाइल दुकानदार की हत्या के बाद व्यवसायियों में दहशत व्याप्त है. इस बाबत सभी व्यवसायी नगर पालिका मैदान में उमड़े. अपनी दुकान बंद कर मैदान में एकत्र हुए व्यवसायियों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए हत्यारों की गिरफ्तारी की. वहीं, जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन किया गया.

सूचना मिलते ही मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल जा पहुंचा. पुलिस ने दुकानदारों को समझाया कि अपराधियों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कर ली गई है. जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

व्यवसायियों ने बंद की दुकानें
व्यवसायियों ने बंद की दुकानें

पोस्ट ऑफिस के पास हुई वारदात
बीती रात को मोबाइल दुकानदार नीतीश कुमार की सरेआम पोस्ट ऑफिस के पास अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसको लेकर आसपास के सभी दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दी और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विरोध प्रदर्शन किया.

भभुआ नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन जैनेन्द्र आर्य ने बताया कि अपराधी बेखौफ हो गए हैं. सरेआम गोली मारकर दुकानदारों की हत्या कर दी जा रही है, जिसको लेकर दुकानदारों में दहशत व्याप्त है.

देखें वीडियो

3 नामजद अपराधियों की तलाश जारी
मौके पर मौजूद भभुआ थाना अध्यक्ष रामानंद मंडल ने बताया कि इस हत्याकांड को लेकर 3 नामजद के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द से जल्द सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. सभी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

कैमूर: भभुआ थाना क्षेत्र में हुई मोबाइल दुकानदार की हत्या के बाद व्यवसायियों में दहशत व्याप्त है. इस बाबत सभी व्यवसायी नगर पालिका मैदान में उमड़े. अपनी दुकान बंद कर मैदान में एकत्र हुए व्यवसायियों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए हत्यारों की गिरफ्तारी की. वहीं, जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन किया गया.

सूचना मिलते ही मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल जा पहुंचा. पुलिस ने दुकानदारों को समझाया कि अपराधियों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कर ली गई है. जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

व्यवसायियों ने बंद की दुकानें
व्यवसायियों ने बंद की दुकानें

पोस्ट ऑफिस के पास हुई वारदात
बीती रात को मोबाइल दुकानदार नीतीश कुमार की सरेआम पोस्ट ऑफिस के पास अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसको लेकर आसपास के सभी दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दी और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विरोध प्रदर्शन किया.

भभुआ नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन जैनेन्द्र आर्य ने बताया कि अपराधी बेखौफ हो गए हैं. सरेआम गोली मारकर दुकानदारों की हत्या कर दी जा रही है, जिसको लेकर दुकानदारों में दहशत व्याप्त है.

देखें वीडियो

3 नामजद अपराधियों की तलाश जारी
मौके पर मौजूद भभुआ थाना अध्यक्ष रामानंद मंडल ने बताया कि इस हत्याकांड को लेकर 3 नामजद के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द से जल्द सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. सभी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.