ETV Bharat / state

कैमूर में भैंस घास समझकर खा गई बम, जानें क्या है पूरा मामला - कैमूर में चैनपुर थाना क्षेत्र

कैमूर में घास खाने गई भैंस ने गलती से बम खा (Buffalo Ate Bomb in Kaimur) लिया. घटना के बाद से भैंस की हालत गंभीर बनी हुई है. जिसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

भैंस के मुंह में फटा बम
भैंस के मुंह में फटा बम
author img

By

Published : Oct 15, 2022, 2:33 PM IST

Updated : Oct 15, 2022, 4:13 PM IST

कैमूर: बिहार के कैमूर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां चैनपुर थाना क्षेत्र के सरैया जंगल में एक भैंस ने चरने के दौरान गलती से बम खा (Buffalo Ate Bomb in Kaimur) लिया. बम भैंस के मुंह में ही फट गया. जिसमें वो बुरी तरह से जख्मी हो गई. घटना के बाद से उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. सरकारी अस्पताल में किसी डाक्टर के नहीं होने की वजह से विवश होकर उसका इलाज एक निजी अस्पताल में कराया जा रहा है.

पढ़ें-भागलपुर में महिला की पीट-पीटकर हत्या, गोभी के खेत में भैंस चराने से किया था मना

कैमूर में भैंस घास समझकर खा गई बम: हादसे में पीड़ित भैंस के मालिक ने चैनपुर थाना में एक आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि चैनपुर के सरैया गांव के‌ चतुरगुन बिंद अपनी भैंस को चराने के लिए जंगल ले गए थे. उसी जंगल में माफियाओं ने जंगली जानवर को मारने के लिए कई जगह पर बम लगाए थे. वहीं जंगल पहुंची भैंस ने चरने के दौरान बम खा लिया जो उसके मुंह में जाकर फट गया. हो गई.


भैंस के बम चबाते ही हुआ ब्लास्ट : इसके बाद जैसे ही भैंस ने बम को चबाने की कोशिश की तो वो उसके मुंह में ही फट गया और उसका जबड़ा बुरी तक टूट गया. जिसके बाद पशुपालक चतुरगुन बिंद वहां पहुंचे तो देखा कि भैंस की हालत बिगड़ गई है. भैंस मालिक चतुरगुन ने उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पशु डॉक्टरों द्वारा उसका इलाज किया जा रहा है. वहीं मामले में पशुपालक ने उचित कार्रवाई कर न्याय की मांग की है.

"मैं अपनी भैंस को चराने के लिए जंगल में गया था. भैंस वहां पर चर रही थी इसी दौरान उसने बम चबा लिया.जैसे उसने बम को चबाया उसके मुंह में ब्लास्ट हुआ और उसका गलफड़ा फट गया." - चतुरगुन बिन्द, भैंस मालिक

कैमूर: बिहार के कैमूर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां चैनपुर थाना क्षेत्र के सरैया जंगल में एक भैंस ने चरने के दौरान गलती से बम खा (Buffalo Ate Bomb in Kaimur) लिया. बम भैंस के मुंह में ही फट गया. जिसमें वो बुरी तरह से जख्मी हो गई. घटना के बाद से उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. सरकारी अस्पताल में किसी डाक्टर के नहीं होने की वजह से विवश होकर उसका इलाज एक निजी अस्पताल में कराया जा रहा है.

पढ़ें-भागलपुर में महिला की पीट-पीटकर हत्या, गोभी के खेत में भैंस चराने से किया था मना

कैमूर में भैंस घास समझकर खा गई बम: हादसे में पीड़ित भैंस के मालिक ने चैनपुर थाना में एक आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि चैनपुर के सरैया गांव के‌ चतुरगुन बिंद अपनी भैंस को चराने के लिए जंगल ले गए थे. उसी जंगल में माफियाओं ने जंगली जानवर को मारने के लिए कई जगह पर बम लगाए थे. वहीं जंगल पहुंची भैंस ने चरने के दौरान बम खा लिया जो उसके मुंह में जाकर फट गया. हो गई.


भैंस के बम चबाते ही हुआ ब्लास्ट : इसके बाद जैसे ही भैंस ने बम को चबाने की कोशिश की तो वो उसके मुंह में ही फट गया और उसका जबड़ा बुरी तक टूट गया. जिसके बाद पशुपालक चतुरगुन बिंद वहां पहुंचे तो देखा कि भैंस की हालत बिगड़ गई है. भैंस मालिक चतुरगुन ने उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पशु डॉक्टरों द्वारा उसका इलाज किया जा रहा है. वहीं मामले में पशुपालक ने उचित कार्रवाई कर न्याय की मांग की है.

"मैं अपनी भैंस को चराने के लिए जंगल में गया था. भैंस वहां पर चर रही थी इसी दौरान उसने बम चबा लिया.जैसे उसने बम को चबाया उसके मुंह में ब्लास्ट हुआ और उसका गलफड़ा फट गया." - चतुरगुन बिन्द, भैंस मालिक

Last Updated : Oct 15, 2022, 4:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.