कैमूर: जिले में तेज बारिश के कारण आम जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया. वहीं, भभुआ ब्लॉक का नजारा सबसे अलग नजर आ रहा था. मूसलाधार बारिश के कारण ब्लॉक परिसर पूरी तरह जलमग्न हो गया. साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यलय में भी पानी जमा हो गया. यहीं नहीं ब्लॉक में रखे कई कागजात और फाइल भी भींग गये. वहीं, कर्मचारियों को कुर्सी पर चढ़कर महत्वपूर्ण फाइल को पानी से बचाना पड़ा.
बारिश से कई कागजात और फाइल भींगे
भभुआ के प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि कमलेश सिंह ने बताया कि तेज बारिश के बाद पूरा ब्लॉक परिसर जलमग्न हो गया है. यहां तक की कार्यालय में रखे हुए कई फाइल और कागजात भी भींग गए. उन्होंने बताया कि शहर का ड्रेनेज सिस्टम बहुत बेकार है. जिला प्रशासन को ड्रेनेज सिस्टम ठीक कराने की दिशा में पहल करना चाहिए. प्रमुख प्रतिनिधि ने सरकार से ड्रेनेज सिस्टम ठीक करने की गुहार की है.
तेज बारिश से कार्यलय तालाब में तब्दील
गौरतलब है कि जिस ब्लॉक में लोग विकास का काम कराने के लिए आते हैं. जहां भभुआ प्रखंड के सभी पंचायत के मुखिया अपने अपने पंचायतों के विकास का ढांचा तैयार करते हैं. वही कार्यालय तेज बारिश के कारण पूरी तरह से तालाब में तब्दील हो गया.