ETV Bharat / state

बीजेपी ने जनादेश से विश्वासघात के विरोध में किया धरना प्रदर्शन - BJP protest in kaimur

बीजेपी ने राजग गठबंधन से अलग होकर राजद के नेतृत्व वाले महागठबंधन के साथ मिलकर सरकार बनाने को जनादेश से विश्वासघात करार दिया है. इसके विरोध में पूरे प्रदेश में धरना-प्रदर्शन जारी है. भभुआ में भी बीजेपी की ओर से इसके खिलाफ धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया.

भभुआ में धरना पर बैठे बीजेपी के कार्यकर्ता
भभुआ में धरना पर बैठे बीजेपी के कार्यकर्ता
author img

By

Published : Aug 12, 2022, 5:18 PM IST

कैमूर(भभुआ): बीजेपी ने नीतीश कुमार के जनादेश से विश्वासघात (betrayal of the mandate)के विरोध में भभुआ कलेक्ट्रेट के सामने धरना-प्रदर्शन किया. गौरतलब है कि 3 दिन पहले ही बिहार में जेडीयू ने महागठबंधन के साथ मिलकर सरकार (grand coalition government) बना ली है. बिहार में अब महागठबंधन की सरकार है. सरकार बनते ही बीजेपी और जेडीयू के बीच आरोप-प्रत्यारोप लगाने का सिलसिला शुरू हो गया है.

महागठबंधन सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन : शुक्रवार को भभुआ में बीजेपी ने महागठबंधन सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया. एमएलसी संतोष सिंह ने बताया कि नीतिश कुमार रंग बदलू हैं, कभी यहां तो कभी वहां जाते रहते हैं .लेकिन बिहार में महागठबंधन की सरकार बन चुकी है लेकिन कहीं न कहीं ये बिहार की जनता के साथ बहुत बड़ा धोखा हुआ है जिसे हम लोग कभी भुला नहीं सकते हैं.

ये भी पढ़ें :- 2024 में विपक्षी एकता पर बोले नीतीश, सबको एकजुट करने की हमारी कोशिश.. आ रहे सभी के फोन

प्रदेश में आतंकवादी हैं नीतीश कुमार को पता तक नहीं : एमएलसी संतोष सिंह ने कहा कि 18 महीने की सरकार में हमारे एक-एक विधायक और मंत्री ने बिहार के भविष्य के लिए अच्छा काम किया है लेकिन अब हमें नहीं लगता कि बिहार के भविष्य के लिए भी कोई काम होगा. नीतीश कुमार को यह पता तक नहीं कि उनके प्रदेश में आतंकवादी बैठकर हमले की साजिश कर रहे हैं. यह कहीं न कहीं सरकार की तुष्टीकरण की मानसिकता को दर्शाता है.

ये भी पढ़ें :- सरकार बनाने का जश्न जारी है.. RJD कार्यकर्ताओं ने होली-दिवाली एक साथ मनायी.. बांटी मिठाई

कैमूर(भभुआ): बीजेपी ने नीतीश कुमार के जनादेश से विश्वासघात (betrayal of the mandate)के विरोध में भभुआ कलेक्ट्रेट के सामने धरना-प्रदर्शन किया. गौरतलब है कि 3 दिन पहले ही बिहार में जेडीयू ने महागठबंधन के साथ मिलकर सरकार (grand coalition government) बना ली है. बिहार में अब महागठबंधन की सरकार है. सरकार बनते ही बीजेपी और जेडीयू के बीच आरोप-प्रत्यारोप लगाने का सिलसिला शुरू हो गया है.

महागठबंधन सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन : शुक्रवार को भभुआ में बीजेपी ने महागठबंधन सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया. एमएलसी संतोष सिंह ने बताया कि नीतिश कुमार रंग बदलू हैं, कभी यहां तो कभी वहां जाते रहते हैं .लेकिन बिहार में महागठबंधन की सरकार बन चुकी है लेकिन कहीं न कहीं ये बिहार की जनता के साथ बहुत बड़ा धोखा हुआ है जिसे हम लोग कभी भुला नहीं सकते हैं.

ये भी पढ़ें :- 2024 में विपक्षी एकता पर बोले नीतीश, सबको एकजुट करने की हमारी कोशिश.. आ रहे सभी के फोन

प्रदेश में आतंकवादी हैं नीतीश कुमार को पता तक नहीं : एमएलसी संतोष सिंह ने कहा कि 18 महीने की सरकार में हमारे एक-एक विधायक और मंत्री ने बिहार के भविष्य के लिए अच्छा काम किया है लेकिन अब हमें नहीं लगता कि बिहार के भविष्य के लिए भी कोई काम होगा. नीतीश कुमार को यह पता तक नहीं कि उनके प्रदेश में आतंकवादी बैठकर हमले की साजिश कर रहे हैं. यह कहीं न कहीं सरकार की तुष्टीकरण की मानसिकता को दर्शाता है.

ये भी पढ़ें :- सरकार बनाने का जश्न जारी है.. RJD कार्यकर्ताओं ने होली-दिवाली एक साथ मनायी.. बांटी मिठाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.