कैमूर(मोहनिया): बीजेपी सांसद बुधवार को कैमूर के मोहनिया पहुंचे थे. जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने गरमजोशी के साथ उनका स्वागत किया. इस दौरान मीडियो से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कृषि बिल किसानों के हित के लिए है. इस बिल से किसानों का बहुत भला होने वाला है. आने वाले समय में यदि हर किसान के घर में पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर नहीं लग गई तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा.
किसानों की समस्या होगी दूर
मनोज तिवारी ने कहा कि यह साल किसानों के दुख का आखिरी साल है. धान और गेहूं सहित अन्य फसलों की बुआई जैसे ही शुरू होगी. वैसे ही उसकी कीमत सरकार तय कर देगी. किसानों को किसी बिचौलिए के चक्कर में फंसने की जरूरत नहीं होगी. वह अपनी फसल सरकार की ओर से तय मूल्य पर बेच सकेंगे. उन्होंने कहा कि इस बिल के आ जाने से किसानों की समस्या दूर होगी. ऐसे में विवाद का कोई मतलब नहीं है.
कृषि बिला लाना केंद्र सरकार का ऐतिहासिक फैसला
बीजेपी सांसद ने कहा कि केंद्र सरकार ने कृषि बिला लाकर किसानों के हित में ऐतिहासिक फैसला लिया है. ताकि किसानों के अनाज को उचित मूल्य पर खरीदा जा सके. अभी तक जो एमएसपी तय होता था, वह भी नहीं मिलता था. क्योंकि खरीददार भेदभाव करते थे और बिचौलिए काफी हावी थे. उन्होंने कहा कि 1865 प्रति क्विंटल धान का मूल्य तय होने के बावजूद किसान 1200 प्रति क्विंटल की दर से बेचने के मजबूर होते हैं. इसी समस्या को दूर करने के लिए कृषि बिल लाया गया है.
'...तो राजनीति छोड़ दूंगा'
तिवारी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी को किसानों की बहुत चिंता है. किसानों की हित को देखते हुए यह बिल लाया गया है. कृषि बिल अभी-अभी आया है. दो साल का समय दीजिए. उसके बाद हर किसान के घर में पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर नहीं लग गई तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा.