ETV Bharat / state

Bihar Politics: 'नीतीश राज में किसान हैं परेशान.. BJP गांव में चौपाल लगाकर करेगी समाधान'.. अश्विनी चौबे - BJP Leader Ashwini Chaubey

कैमूर में केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि इस सरकार में किसान काफी परेशान हैं. उनकी समस्याओं को नहीं सुना जाता है. अब गांव-गांव में चौपाल लगाकर किसानों की समस्याओं को सुना जाएगा.

केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे
केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे
author img

By

Published : Apr 21, 2023, 7:44 PM IST

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे

कैमूर (भभुआ): केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे (Union Minister of State Ashwini Kumar Choubey) शुक्रवार को भभुआ पहुंचे. जहां उन्होंने परिसदन में पत्रकारों से बातचीत की और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि गांव-गांव में जाकर किसान चौपाल लगाकर किसानों की समस्या को सुनकर उसका समाधान किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Buxar News: 'योगी मॉडल देश का रोल मॉडल, बिहार में भी चाहिए यूपी मॉडल'- अश्विनी चौबे

"बिहार में पलटूराम की सरकार में किसानों को काफी समस्या हो रही है. किसानों को बीज नहीं मिलता है, बिचौलियों को बेच दिया जाता है. वहीं किसान के खेत में जब फसल जलता है तो उल्टे सरकार द्वारा मुआवजा देने के बजाय किसानों पर एफआईआर किया जाता है. यह बिहार सरकार किसानों पर अत्याचार कर रही है. लेकिन आज बिहार के लोग जाग चुके हैं. आने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनाव में भाजपा की सरकार होगी."- अश्विनी कुमार चौबे, केंद्रीय राज्य मंत्री

अश्विनी चौबे का सीएम नीतीश पर हमला: बिहार में रामनवमी शोभा यात्रा पर हुए हिंसा पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बिहार सरकार ने षड्यंत्र के तहत रामनवमी शोभा यात्रा के दिन हिंसा कराया. क्योंकि बिहार सरकार को पता था कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का सासाराम में सभा होनी है, तो उससे पहले ही हिंसा की आग में झोंक डाला. यह पूरी साजिश के तहत किया गया था और बिहार सरकार द्वारा भाजपा के कार्यकर्ताओं के ऊपर एफआईआर करा देना, जबरदस्ती उसको पकड़ कर करवाई करना, यह सरकार गलत कर रही है. उन्होंने बताया कि 2014 के पहले पटना के गांधी मैदान में नरेंद्र मोदी के सभा में बम ब्लास्ट कराया गया. लेकिन आज तक बिहार सरकार उसकी जांच नहीं करायी. यह सरकार की चाल थी.

"पलटू राम के लिए भाजपा की तरफ से सारे दरवाजे बंद कर दिए गए हैं और यह पलटूराम पलटने का काम करते हैं. सोलह सिंगार करके दिल्ली जाकर जो सपना देख रहे हैं, यह जनता उनके सपना को साकार नहीं होने देगी. बिहार में भ्रष्टाचार शराब माफिया जंगलराज की सरकार है. एक तरफ यूपी की सरकार है, जो बुलडोजर बाबा है. वही सरकार बिहार में भी लाना है. यहां की जनता यूपी की सरकार को उत्तम सरकार मान रही है. वहीं सरकार को बिहार में लाने की हो रही है. यह जनता का विचार है. आने वाले लोकसभा में नरेंद्र मोदी को जनता 350 प्लस सीटों से जीता कर देश में अच्छा काम करने को संदेश देगी."- अश्विनी कुमार चौबे, केंद्रीय राज्य मंत्री

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे

कैमूर (भभुआ): केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे (Union Minister of State Ashwini Kumar Choubey) शुक्रवार को भभुआ पहुंचे. जहां उन्होंने परिसदन में पत्रकारों से बातचीत की और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि गांव-गांव में जाकर किसान चौपाल लगाकर किसानों की समस्या को सुनकर उसका समाधान किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Buxar News: 'योगी मॉडल देश का रोल मॉडल, बिहार में भी चाहिए यूपी मॉडल'- अश्विनी चौबे

"बिहार में पलटूराम की सरकार में किसानों को काफी समस्या हो रही है. किसानों को बीज नहीं मिलता है, बिचौलियों को बेच दिया जाता है. वहीं किसान के खेत में जब फसल जलता है तो उल्टे सरकार द्वारा मुआवजा देने के बजाय किसानों पर एफआईआर किया जाता है. यह बिहार सरकार किसानों पर अत्याचार कर रही है. लेकिन आज बिहार के लोग जाग चुके हैं. आने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनाव में भाजपा की सरकार होगी."- अश्विनी कुमार चौबे, केंद्रीय राज्य मंत्री

अश्विनी चौबे का सीएम नीतीश पर हमला: बिहार में रामनवमी शोभा यात्रा पर हुए हिंसा पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बिहार सरकार ने षड्यंत्र के तहत रामनवमी शोभा यात्रा के दिन हिंसा कराया. क्योंकि बिहार सरकार को पता था कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का सासाराम में सभा होनी है, तो उससे पहले ही हिंसा की आग में झोंक डाला. यह पूरी साजिश के तहत किया गया था और बिहार सरकार द्वारा भाजपा के कार्यकर्ताओं के ऊपर एफआईआर करा देना, जबरदस्ती उसको पकड़ कर करवाई करना, यह सरकार गलत कर रही है. उन्होंने बताया कि 2014 के पहले पटना के गांधी मैदान में नरेंद्र मोदी के सभा में बम ब्लास्ट कराया गया. लेकिन आज तक बिहार सरकार उसकी जांच नहीं करायी. यह सरकार की चाल थी.

"पलटू राम के लिए भाजपा की तरफ से सारे दरवाजे बंद कर दिए गए हैं और यह पलटूराम पलटने का काम करते हैं. सोलह सिंगार करके दिल्ली जाकर जो सपना देख रहे हैं, यह जनता उनके सपना को साकार नहीं होने देगी. बिहार में भ्रष्टाचार शराब माफिया जंगलराज की सरकार है. एक तरफ यूपी की सरकार है, जो बुलडोजर बाबा है. वही सरकार बिहार में भी लाना है. यहां की जनता यूपी की सरकार को उत्तम सरकार मान रही है. वहीं सरकार को बिहार में लाने की हो रही है. यह जनता का विचार है. आने वाले लोकसभा में नरेंद्र मोदी को जनता 350 प्लस सीटों से जीता कर देश में अच्छा काम करने को संदेश देगी."- अश्विनी कुमार चौबे, केंद्रीय राज्य मंत्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.