ETV Bharat / state

कैमूर में भाजपा किसान मोर्चा ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन, फर्जी किसानों पर कार्रवाई की मांग - etv bharat bihar

Kaimur News: कैमूर में भाजपा किसान मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल ने किसानों की समस्या को लेकर डीएम को ज्ञापन सौंपा है. प्रतिनिधिमंडल का आरोप है कि किसानों का फर्जी तरीके से निबंधन किया गया है. जानें पूरा मामला.

कैमूर में डीएम को सौंपा गया ज्ञापन
कैमूर में डीएम को सौंपा गया ज्ञापन
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 21, 2023, 4:45 PM IST

कैमूर: भाजपा किसान मोर्चा के कार्यकारणी सदस्यों के शिष्टमंडल ने कैमूर जिलाधिकारी सावन कुमार से मुलाकात की. जिला अध्यक्ष विमलेश पांडे के नेतृत्व में सदस्यों ने जिलाधिकारी सावन कुमार को एक ज्ञापन सौंपा. इस ज्ञापन को मांग पत्र करार दिया गया है.

कैमूर में डीएम को सौंपा गया ज्ञापन: भाजपा किसान मोर्चा के सदस्यों ने धान अधिप्राप्ति क्रय केंद्र के द्वारा पूर्व की खरीदारी व्यवस्था को किसान विरोधी बताया है. सदस्यों का आरोप है कि फर्जी तरीके से किसानों का निबंधन किया गया है. जिसे दूर करने के लिए किसानों को नए केवाईसी के साथ सहकारिता बैंक में किसानों को बुलाकर भुगतान किया जाए.

भाजपा किसान मोर्चा के सदस्यों ने की ये मांग: इन अनियमितताओं के साथ रोक लगाकर पारदर्शिता लाते हुए किसानों को ससमय भुगतान करने के संदर्भ में कैमूर डीएम को मांग पत्र सौंपा गया है. डीएम से मांग की गई है कि धान अधिप्राप्ति में पारदर्शिता बनाने की कोशिश की जाए. जिले में पहले से जो खरीदारी व्यवस्था है वह किसान विरोधी है.

फर्जी किसानों को लेकर की गई शिकायत: ज्ञापन में और भी कई मांगें की गई हैं. किसानों को समय पर भुगतान किया जाए. फर्जी किसानों का किसान पंजीकरण द्वारा धान खरीदारी पर रोक लगाया जाए, सहकारिता बैंक में किसानों को बुलाकर भुगतान किसानों के बैंक खाता का नया केवाईसी कराया जाए, अंचल कार्यालय में दाखिल खारिज एवं परिमार्जन संबंधित समस्याओं का तत्काल निष्पादन किया जाए, जैसी मांगें शामिल हैं. वहीं मौके पर उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता ध्रुव तिवारी, किसान नेता अनिल सिंह पशुपति नाथ पारस सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.

पढ़ें- Paddy Supply: बिहार के धान की उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड में सप्लाई, जानें वजह

कैमूर: भाजपा किसान मोर्चा के कार्यकारणी सदस्यों के शिष्टमंडल ने कैमूर जिलाधिकारी सावन कुमार से मुलाकात की. जिला अध्यक्ष विमलेश पांडे के नेतृत्व में सदस्यों ने जिलाधिकारी सावन कुमार को एक ज्ञापन सौंपा. इस ज्ञापन को मांग पत्र करार दिया गया है.

कैमूर में डीएम को सौंपा गया ज्ञापन: भाजपा किसान मोर्चा के सदस्यों ने धान अधिप्राप्ति क्रय केंद्र के द्वारा पूर्व की खरीदारी व्यवस्था को किसान विरोधी बताया है. सदस्यों का आरोप है कि फर्जी तरीके से किसानों का निबंधन किया गया है. जिसे दूर करने के लिए किसानों को नए केवाईसी के साथ सहकारिता बैंक में किसानों को बुलाकर भुगतान किया जाए.

भाजपा किसान मोर्चा के सदस्यों ने की ये मांग: इन अनियमितताओं के साथ रोक लगाकर पारदर्शिता लाते हुए किसानों को ससमय भुगतान करने के संदर्भ में कैमूर डीएम को मांग पत्र सौंपा गया है. डीएम से मांग की गई है कि धान अधिप्राप्ति में पारदर्शिता बनाने की कोशिश की जाए. जिले में पहले से जो खरीदारी व्यवस्था है वह किसान विरोधी है.

फर्जी किसानों को लेकर की गई शिकायत: ज्ञापन में और भी कई मांगें की गई हैं. किसानों को समय पर भुगतान किया जाए. फर्जी किसानों का किसान पंजीकरण द्वारा धान खरीदारी पर रोक लगाया जाए, सहकारिता बैंक में किसानों को बुलाकर भुगतान किसानों के बैंक खाता का नया केवाईसी कराया जाए, अंचल कार्यालय में दाखिल खारिज एवं परिमार्जन संबंधित समस्याओं का तत्काल निष्पादन किया जाए, जैसी मांगें शामिल हैं. वहीं मौके पर उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता ध्रुव तिवारी, किसान नेता अनिल सिंह पशुपति नाथ पारस सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.

पढ़ें- Paddy Supply: बिहार के धान की उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड में सप्लाई, जानें वजह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.