कैमूर (भभुआ) : बाइक की चोरी और मोबाइल छिनतई से परेशान पुलिस ने एक टीम का गठन किया है. जो चोरों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. इसके सक्रिय गिरोह को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी किया जा रहा है.
बाइक चोर गिरोह गिरफ्तार
बताया जा रहा कि इस तरह के गिरोह की जानकारी तब सामने आई, जब पुलिस चोरी की बाइक खरीदने ग्राहक बन गिरोह के सदस्यों के पास पहुंच गई थी. इस मामले के खुलासे के बाद आरोपियों ने कबूल किया है कि उसने 25 से ज्यादा बाइक चोरी और 100 से अधिक मोबाइल छिनतई की घटना को अंजाम दिया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से चोरी की पांच बाइक भी बरामद हुए हैं.
'कैमूर जिले में बाइक चोरी की घटना बढ़ गई थी. जिसके बाद गुप्त सूचना पर पुलिस ग्राहक बन कर आरोपी के पास पहुंची. जहां आरोपी ने खुद कबूला कि 25 बाइक और 100 से अधिक मोबाइल चोरी और छिनतई का घटना को अंजाम है' - दिलनवाज अमहद, पुलिस अधीक्षक