ETV Bharat / state

कैमूर: बाइक सवार चाचा-भतीजे को अज्ञात वाहन ने कुचला, भतीजे की मौके पर ही मौत - बाइक चला रहे युवक को गाड़ी ने कुचला

एक युवक के पिता ने पंजाब से मोबाइल फोन भेजा था. उसे ही लेकर बाइक से अपने चााचा के साथ लौट रहा था. उस मोबाइल का उपयोग करने से पहले ही सड़क हादसे में उसकी मौत हो गयी. जबकि उसका चाचा गंभीर रूप से जख्मी होकर अस्पताल में भर्ती है.

सड़क हादसे में एक की मौत
सड़क हादसे में एक की मौत
author img

By

Published : Apr 21, 2021, 11:15 AM IST

कैमूर: गत रात बाइक पर सवार चाचा-भतीजे को एक अज्ञात वाहन ने कुचल दिया. इस हादसे में भतीजे की मौत हो गई. चाचा का अस्पताल में इलाज चल रहा है. यह घटना राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो पर ग्राम भिट्टी के समीप हुई है. मृतक मोहनिया थाना क्षेत्र के ग्राम दादर का रहने वाला है. वहीं गंभीर रूप से जख्मी चाचा को मोहनिया अनुमंडल अस्पताल में प्राथमिक उपचार करने के बाद, बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- पटना: सड़क हादसे में शिक्षक और राजमिस्त्री की मौत

सड़क हादसे में बुझ गया घर का चिराग
बताया जा रहा है कि मृतक मनोज के पिता पंजाब में किसी फैक्ट्री में काम करते हैं. वहां से बेटे के लिए उन्होंने मोबाइल फोन एक रिश्तेदार के हाथों भेजा था. वही मोबाइल रिश्तेदार के यहां से लेकर लौटने के दौरान हादसा हो गया.

इधर जब काफी देर बीत जाने के बाद भी मृतक मनोज अपने घर नहीं पहुंचा तो परिजनों के द्वारा मनोज के मोबाइल पर फोन किया गया लेकिन वह स्विच ऑफ था.

जिसके बाद मनोज के मौसी के यहां परिजनों ने पूछताछ की तो पता चला कि वे तो काफी पहले निकल गये हैं. जिसके बाद खोजबीन की गई. इसी दौरान NH2 ग्राम भिट्टी के पास मृतक मनोज और उसके चाचा को परिजनों ने देखा. जिसमें एक की मौत हो चुकी थी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल था.

ये भी पढ़ें- बेगूसरायः दो बाइकों की टक्कर में एक की मौत, दूसरे की स्थिति नाजुक

पुलिस मामले की जांच में जुटी
बताया जा रहा है कि मृतक मनोज अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था. अचानक हुए हादसे से पूरा परिवार सदमे में है. मोहनिया थानाध्यक्ष राम कल्याण यादव बताया कि दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची. एक युवक की मौके पर मौत हो गई थी. जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

कैमूर: गत रात बाइक पर सवार चाचा-भतीजे को एक अज्ञात वाहन ने कुचल दिया. इस हादसे में भतीजे की मौत हो गई. चाचा का अस्पताल में इलाज चल रहा है. यह घटना राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो पर ग्राम भिट्टी के समीप हुई है. मृतक मोहनिया थाना क्षेत्र के ग्राम दादर का रहने वाला है. वहीं गंभीर रूप से जख्मी चाचा को मोहनिया अनुमंडल अस्पताल में प्राथमिक उपचार करने के बाद, बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- पटना: सड़क हादसे में शिक्षक और राजमिस्त्री की मौत

सड़क हादसे में बुझ गया घर का चिराग
बताया जा रहा है कि मृतक मनोज के पिता पंजाब में किसी फैक्ट्री में काम करते हैं. वहां से बेटे के लिए उन्होंने मोबाइल फोन एक रिश्तेदार के हाथों भेजा था. वही मोबाइल रिश्तेदार के यहां से लेकर लौटने के दौरान हादसा हो गया.

इधर जब काफी देर बीत जाने के बाद भी मृतक मनोज अपने घर नहीं पहुंचा तो परिजनों के द्वारा मनोज के मोबाइल पर फोन किया गया लेकिन वह स्विच ऑफ था.

जिसके बाद मनोज के मौसी के यहां परिजनों ने पूछताछ की तो पता चला कि वे तो काफी पहले निकल गये हैं. जिसके बाद खोजबीन की गई. इसी दौरान NH2 ग्राम भिट्टी के पास मृतक मनोज और उसके चाचा को परिजनों ने देखा. जिसमें एक की मौत हो चुकी थी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल था.

ये भी पढ़ें- बेगूसरायः दो बाइकों की टक्कर में एक की मौत, दूसरे की स्थिति नाजुक

पुलिस मामले की जांच में जुटी
बताया जा रहा है कि मृतक मनोज अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था. अचानक हुए हादसे से पूरा परिवार सदमे में है. मोहनिया थानाध्यक्ष राम कल्याण यादव बताया कि दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची. एक युवक की मौके पर मौत हो गई थी. जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.