कैमूर: बिहार के कैमूर से खबर है जहां एक झारखंड की युवती को उसके पति से धोखा मिला है. एक कंपनी में जॉब के दौरान युवती को प्यार हो गया. जब प्यार परवान चढ़ा तो प्रेमी डोड़े ने कोर्ट मैरिज कर ली. शादी के कुछ समय तक तो सबकुछ ठीक चला लेकिन तीन साल बाद कुछ ऐसा हुआ जिसने युवती को तोड़कर रख दिया. बेइंतहा प्यार करने के बाद भी युवती को उसके पति से धोखा मिला. जब युवती को कुछ समझ नहीं आया तो वो थाने पहुंच गई और न्याय की गुहार लगाने लगी. बता दें कि यह प्रेम प्रसंग का मामला दो राज्यों के बीच का है. युवती झारखंड की है तो युवक बिहार के कैमूर जिले का रहने वाला है.
पढ़ें-Jamui News: प्रेमिका से मिलने पहुंचा था प्रेमी, ग्रामीणों ने पकड़कर करा दी शादी
पत्नी को छोड़ कैमूर भागा युवक: बताया जा रहा है कि युवक और युवती की मुलाकात एक कंपनी में जॉब करने के दौरान हुई थी. धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई. प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि प्रेमी युगल ने साल 2019 के दिसंबर माह में ओडिसा कोर्ट में शादी कर ली. दोनों ने एक-दूसरे से सात जनमों के लिए जीवन साथी बनने का वादा कर लिया, लेकिन करीब तीन साल बाद ही पति के सिर से प्यार का भूत उतर गया. वह युवती को अपने घर में भाई का शादी बताकर कैमूर भाग आया.
युवक ने की दूसरी शादी की प्लानिंग: यही नहीं युवक अपनी पत्नी को बिना बताए अब अपने घर पर दूसरी शादी भी करने जा रहा था. हालांकि प्रेमी युवती को जब दूसरी शादी वाली खबर मिली तो वो युवक के घर मोहनियां थाना क्षेत्र के छोटका कटरा गांव जा पहुंची. युवक के पिता ने युवती को घर से भगा दिया. उसके बाद प्यार में धोखा खाई युवती ने मोहनियां थाने में पहुंचकर आवेदन देते हुए पुलिस को अपनी आपबीती सुनाई और न्याय की गुहार लगाई. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
"हमारी मुलाकात एक कंपनी में जॉब करने के दौरान हुई थी. धीरे-धीरे हमारी दोस्ती प्यार में बदल गई. साल 2019 के दिसंबर माह में ओडिसा कोर्ट में हमने शादी कर ली. करीब तीन साल बाद मेरे पति अपने घर में भाई की शादी बताकर कैमूर भाग आया और घर आकर दूसरी शादी करने जा रहा था."-पीड़ित युवती