कैमूर: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के हजरा खरिगांवा मुख्य मार्ग में स्थित पेट्रोल पंप के समीप रविवार की शाम 3 बजे बड़ा सड़क हादसा हुआ है. यहां एक साइकिल सवार अधेड़ को ट्रैक्टर ने रौंद डाला है. इस सड़क हादसे में साइकिल चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घायल अवस्था उसे चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे रेफर कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ेंः मिक्सरमशीन और बाइक टक्कर मामलाः महिला का शव सड़क पर रख साढ़ें तीन घंटे तक डटे रहे ग्रामीण, 9 बजे रात में खुला जाम
कैसे हुई दुर्घटना?
घायल व्यक्ति ग्राम दुलहरा के रहनेवाला 48 वर्षीय सुरेंद्र सिंह है. इस घटना को लेकर उसने बताया कि शादी का निमंत्रण देने के लिए यह अमांव गांव में अपने रिश्तेदार के यहां साइकिल से जा रहा था. उसी दौरान हजरा खरिगांवा के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण के लिए डंप किए गए सामग्री के बगल में स्थित पेट्रोल पंप के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे जोरदार टक्कर मार दी.
जिससे वह जमीन पर गिर गया. ट्रैक्टर चालक ने ट्रॉली सुरेंद्र के बाएं पैर एवं बाएं हाथ पर चढ़ा दी जितके कारण वो घायल हो गए. इस दुर्घटना के दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने ट्रैक्टर को घेर लिया और घटना की सूचना चैनपुर थाना को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सुरेंद्र को अस्पताल में भर्ती कराया.
पुलिस ने जब्त किया ट्रैक्टर
इस मामले के बारे में बताते हुए प्रशिक्षु डीएसपी सह चैनपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार चौधरी ने बताया कि दुर्घटना की सूचना पर तत्काल मौके पर पुलिस को भेजा गया. जहां से घायल को चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाकर भर्ती करवाया गया है. वहीं मौके पर से ट्रैक्टर को जब्त करते हुए चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.