कैमूर: जिले के भगवानपुर प्रखंड मुख्यालय में दीप प्रज्वलित और माल्यार्पण कर भारत के संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई. आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने बाबा साहब को याद किया और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया.
बाबा साहब को किया याद
बसपा नेता ओम प्रकाश पांडेय ने कहा कि आज इस देश में किसी भी जाति, धर्म, मजहब के शोषित वंचित लोग अपना सिर ऊंचा करते हैं और आगे बढ़ रहे हैं तो वह बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की देन है. उन्होंने कहा कि समाज में सामाजिक समानता, आर्थिक समानता, राजनीतिक समानता और समतामूलक समाज की स्थापना जो डॉ. आंबेडकर ने की है वह भारत के स्वर्णिम अक्षरों में लिखी जा चुकी है.
'मतदान का अधिकार देकर सबको बनाया समान'
मतदान का अधिकार देकर बाबा ने समाज में सभी को एक बना दिया है. डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको याद किया. उन्होंने कहा कि बाबा साहब के दिखाए रास्ते पर चल कर ही समता मूलक समाज की स्थापना की जा सकती है.