ETV Bharat / state

कैमूर में भाई बीरेंद्र ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- अपने वादे काे पूरा नहीं कर रही केंद्र सरकार - भाई बीरेंद्र ने भाजपा पर हमला किया

बिहार विधानसभा के प्राक्कलन समिति के अध्यक्ष ने भभुआ में (bhai Birendra reached Bhabhua )भाजपा पर जमकर हमला बोला. समिति के अध्यक्ष भाई बीरेंद्र ने भभुआ के सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता कर कहा कि भाजपा जिस वादे के साथ कांग्रेस को हटाकर सत्ता में आई थी वो सभी फेल हो गए.

भाई बीरेंद्र
भाई बीरेंद्र
author img

By

Published : Nov 6, 2022, 10:43 PM IST

कैमूर(भभुआ): कैमूर जिला में बिहार विधानसभा के प्राक्कलन समिति के अध्यक्ष भाई बीरेंद्र भभुआ पहुंचे. इस दौरान समिति के अध्यक्ष भाई बीरेंद्र ने भभुआ के सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता किया. जहां उन्होंने भाजपा की केंद्र सरकार पर हमला (bhai Birendra attacked on BJP) बोला. कहा कि भाजपा जिस वादे के साथ कांग्रेस को हटाकर सत्ता में आई थी वो सभी फेल हो गए.

इसे भी पढ़ेंः मोतिहारी पहुंचे भाई बीरेंद्र बोले- 'BJP नेता गाय के बदले कुत्ता पालते हैं और खुद बीफ खाते हैं'

भाई बीरेंद्र ने भाजपा पर साधा निशाना


देश की संपत्ति बेच रही भाजपाः भाई बीरेंद्र ने कहा कि भाजपा प्रत्येक वर्ष 2 करोड़ नौकरी देने और महंगाई कम करने समेत कई वादे किए थे. लेकिन, आज देश में बेरोजगारी और महंगाई चरम सीमा पर है. भाजपा इन सभी बातों को नजर अंदाज करते हुए देश को लूटने का काम कर रही है. अपने किए हुए वादा को भाजपा पूरा नहीं कर रही है. देश की संपत्तियों को बिजनेसमैन के हाथों बेच रही है.

भाजपा को देश से हटाने की जरूरत: भाई बीरेंद्र ने कहा कि भाजपा को देश से हटाने की जरूरत है. इसको लेकर सभी विपक्षी पार्टियां एक हो रही है. उन्होंने कहा कि जब देश में कांग्रेस की सरकार था तो जरा सी महंगाई बढ़ने पर भाजपा के नेता सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करते थे. आज महंगाई चरम सीमा पर है, बेरोजगार सड़क पर घूम रहे हैं लेकिन कोई भी भाजपा नेता इसपर कोई चर्चा नहीं कर रहे हैं. अगर यही हाल रहा तो भाजपा जल्द ही देश को बेच देगी.

इसे भी पढ़ेंः प्रतिरोध मार्च के बाद बोले भाई बीरेंद्र- 'पहले अंग्रेजों को हटाया, अब RSS के रंगरेजों को हटाएंगे'


"भाजपा प्रत्येक वर्ष 2 करोड़ नौकरी देने और महंगाई कम करने समेत कई वादे किए थे. लेकिन, आज देश में बेरोजगारी और महंगाई चरम सीमा पर है. भाजपा इन सभी बातों को नजर अंदाज करते हुए देश को लूटने का काम कर रही है. अपने किए हुए वादा को भाजपा पूरा नहीं कर रही है. देश की संपत्तियों को बिजनेसमैन के हाथों बेच रही है"-भाई बीरेंद्र, प्राक्कलन समिति के अध्यक्ष

कैमूर(भभुआ): कैमूर जिला में बिहार विधानसभा के प्राक्कलन समिति के अध्यक्ष भाई बीरेंद्र भभुआ पहुंचे. इस दौरान समिति के अध्यक्ष भाई बीरेंद्र ने भभुआ के सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता किया. जहां उन्होंने भाजपा की केंद्र सरकार पर हमला (bhai Birendra attacked on BJP) बोला. कहा कि भाजपा जिस वादे के साथ कांग्रेस को हटाकर सत्ता में आई थी वो सभी फेल हो गए.

इसे भी पढ़ेंः मोतिहारी पहुंचे भाई बीरेंद्र बोले- 'BJP नेता गाय के बदले कुत्ता पालते हैं और खुद बीफ खाते हैं'

भाई बीरेंद्र ने भाजपा पर साधा निशाना


देश की संपत्ति बेच रही भाजपाः भाई बीरेंद्र ने कहा कि भाजपा प्रत्येक वर्ष 2 करोड़ नौकरी देने और महंगाई कम करने समेत कई वादे किए थे. लेकिन, आज देश में बेरोजगारी और महंगाई चरम सीमा पर है. भाजपा इन सभी बातों को नजर अंदाज करते हुए देश को लूटने का काम कर रही है. अपने किए हुए वादा को भाजपा पूरा नहीं कर रही है. देश की संपत्तियों को बिजनेसमैन के हाथों बेच रही है.

भाजपा को देश से हटाने की जरूरत: भाई बीरेंद्र ने कहा कि भाजपा को देश से हटाने की जरूरत है. इसको लेकर सभी विपक्षी पार्टियां एक हो रही है. उन्होंने कहा कि जब देश में कांग्रेस की सरकार था तो जरा सी महंगाई बढ़ने पर भाजपा के नेता सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करते थे. आज महंगाई चरम सीमा पर है, बेरोजगार सड़क पर घूम रहे हैं लेकिन कोई भी भाजपा नेता इसपर कोई चर्चा नहीं कर रहे हैं. अगर यही हाल रहा तो भाजपा जल्द ही देश को बेच देगी.

इसे भी पढ़ेंः प्रतिरोध मार्च के बाद बोले भाई बीरेंद्र- 'पहले अंग्रेजों को हटाया, अब RSS के रंगरेजों को हटाएंगे'


"भाजपा प्रत्येक वर्ष 2 करोड़ नौकरी देने और महंगाई कम करने समेत कई वादे किए थे. लेकिन, आज देश में बेरोजगारी और महंगाई चरम सीमा पर है. भाजपा इन सभी बातों को नजर अंदाज करते हुए देश को लूटने का काम कर रही है. अपने किए हुए वादा को भाजपा पूरा नहीं कर रही है. देश की संपत्तियों को बिजनेसमैन के हाथों बेच रही है"-भाई बीरेंद्र, प्राक्कलन समिति के अध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.