कैमूर (भभुआ): जिले में रेलवे यात्रियों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है. लॉकडाउन के चलते कई महीनों से बंद पड़ी ट्रेन अब धीरे-धीरे रनवे में आने लगी है. दो दिन पहले भभुआ रोड से कुछ यात्री ट्रेनों को चलाने के लिए रेल मंडल के अधिकारियों के माध्यम से फरमान जारी की गई थी.
इंटरसिटी एक्सप्रेस चलाने की कवायद शुरू
अब भभुआ टू पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस चलाने की कवायद शुरू हो गयी है. आगामी 15 जनवरी से भभुआ रोड से इंटरसिटी एक्सप्रेस पुनः चलने लगेगी. जिससे ट्रेन में सफर करना यात्रियों के लिए आसान हो जाएगा.
9 माह बाद चलेगी इंटरसिटी एक्सप्रेस
रेलवे विभाग के अधिकारी इसे फुल टच देने में जुटे हुए है. लॉकडाउन के 9 माह बाद भभुआ स्टेशन से गाड़ियां चलने लगी है. वहीं यात्रियों के सफर करने में भी इजाफा होने लगा है. इंटरसिटी एक्सप्रेस गाड़ी नम्बर (03250) जो भभुआ रोड से चलकर पटना के लिए प्रस्थान करेगी.
जानिए ट्रेन की सारणी
यह एक्सप्रेस भभुआ रोड से 11:30 पर खुलेगी जो भभुआ से कुदरा, कुम्हऊ, सासाराम, नोखा, विक्रमगंज, पिरो, गरहनी, आरा बिहटा, दानापुर होते हुए 4:18 टाइमिंग पर पटना जंक्शन पहुंच जाएगी. वहीं गाड़ी नम्बर 03249 जो पटना से 5:25 मिनट अपने निर्धारित समय से खुलेगी और 10 बजे तक भभुआ रोड पहुंच जाएगी.