ETV Bharat / state

कैमूर: नगर परिषद का फॉगिंग मशीन खराब, कालाजार और मलेरिया को लेकर लोगों में दहशत

शहर में इन दिनों मच्छरों का प्रकोप बढ़ता चला जा रहा है. वहीं, नगर परिषद की बंद पड़ी फागिंग मशीन के कारण दवा का छिड़काव भी नहीं हो पा रहा है.

नगर परिषद
नगर परिषद
author img

By

Published : Jan 3, 2021, 7:47 AM IST

कैमूर (भभुआ) : भभुआ नगर वासी मच्छरों से काफी परेशान हैं. शहर में मच्छरों का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. जिससे लोगों को गंभीर बीमारियों का डर सताने लगा है. नगर परिषद की फॉगिंग मशीन भी पिछले 6 महीने से बंद पड़ी है. जिस कारण शहर में दवा का छिड़काव नहीं हो सका है.

वहीं, मच्छरों के बढ़ते आतंक के कारण शहर में कालाजार और मलेरिया का प्रकोप बढ़ गया है.

देखें रिपोर्ट

6 महीनों से बंद पड़ा है फॉगिंग मशीन
बीते 6 माह से फागिंग मशीन का उपयोग नगर परिषद द्वारा नहीं किया जा रहा है. इस संबंध में जब वार्ड पार्षदों से जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा कि सभी फॉर्मिंग मशीन खराब पड़े हैं. पिछले 6 माह से दवा का छिड़काव नहीं हुआ. जिसके बारे में विभाग को जानकारी भी दी गई. वहीं, पार्षदों ने कहा कि अधिकारी के तबादला हो जाने के कारण मशीन को अभी तक दुरुस्त नहीं किया जा सका है. जल्द ही दुरूस्त कर नगर में छिड़काव किया जाएगा.

बताते चलें कि नगर परिषद में तीन बड़े फागिंग मशीन 8 लाख की लागत से खरीदा गया था. लेकिन मशीन के खराब हो जाने के कारण शहर में मलेरिया और कालाजार के फैलने का डर बना हुआ है.

कैमूर (भभुआ) : भभुआ नगर वासी मच्छरों से काफी परेशान हैं. शहर में मच्छरों का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. जिससे लोगों को गंभीर बीमारियों का डर सताने लगा है. नगर परिषद की फॉगिंग मशीन भी पिछले 6 महीने से बंद पड़ी है. जिस कारण शहर में दवा का छिड़काव नहीं हो सका है.

वहीं, मच्छरों के बढ़ते आतंक के कारण शहर में कालाजार और मलेरिया का प्रकोप बढ़ गया है.

देखें रिपोर्ट

6 महीनों से बंद पड़ा है फॉगिंग मशीन
बीते 6 माह से फागिंग मशीन का उपयोग नगर परिषद द्वारा नहीं किया जा रहा है. इस संबंध में जब वार्ड पार्षदों से जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा कि सभी फॉर्मिंग मशीन खराब पड़े हैं. पिछले 6 माह से दवा का छिड़काव नहीं हुआ. जिसके बारे में विभाग को जानकारी भी दी गई. वहीं, पार्षदों ने कहा कि अधिकारी के तबादला हो जाने के कारण मशीन को अभी तक दुरुस्त नहीं किया जा सका है. जल्द ही दुरूस्त कर नगर में छिड़काव किया जाएगा.

बताते चलें कि नगर परिषद में तीन बड़े फागिंग मशीन 8 लाख की लागत से खरीदा गया था. लेकिन मशीन के खराब हो जाने के कारण शहर में मलेरिया और कालाजार के फैलने का डर बना हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.