कैमूर(भभुआ): रामपुर प्रखंड के सबार गांव में मकरसंक्राति के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में जमकर ठुमके लगे. बार बालाओं के डांस को देखने के लिए आस-पास के गांवों से लोगों का हूजुम उमड़ पड़ा.
कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए मकर संक्राति के अवसर पर रंगारंग क्रार्यक्रम का आयोजन किया गया. पर्व के मौके पर बार गर्ल्स के डांस प्रोग्राम का आयोजन किया गया. कोरोना काल के बीच हुए इस आयोजन में न तो ग्रामीण मास्क का उपयोग करते दिखे न हीं किसी प्रकार के कोरोना गाइडलाइन का पालन किया गया. बार डांसरों के नृत्य को देखने पहुंचे हजारों ग्रामीण ठंड में काफी देर तक खुले आसमान के नीचे ठिठुक कर डांस देखते रहे.
वहीं, इस बाबत ग्रामीणों का कहना है कि आगामी महिनों में पंचायत चुनाव होने वाले हैं. इसके चलते इन आयोजनों के माध्यम मुखिया प्रत्याशी ग्रामीणों का रूझान अपनी ओर खिंचवाना चाह रहे हैं.