कैमूर: जिला मुख्यालय भभुआ में डॉ. अम्बेडकर की जयंती मनाई गई. इस दौरान उनके अनुयायियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया. दीपोत्सव मनाकर लोगों ने उनके सामने विश्व को कोरोना महामारी से मुक्ति की दुआ मांगी.
मनाई गई बाबा अम्बेडकर की जयंती
बता दें कि हर साल जिले में भव्य शोभायात्रा गाजे बाजे के साथ बड़ी धूमधाम से निकाली जाती थी. लेकिन आज कोरोना जैसे महामारी को लेकर देश में लॉक डाउन है और महामारी से मुक्ति के लिए देश एकजुट है. कैमूर में लोगों ने जयंती पर एक दीया बाबा अम्बेडकर के नाम अपने घरों में जलाया.
लॉक डाउन का किया पालन
डॉ. पन्ना लाल बताते है कि देश में कोरोना जैसे महामारी को लेकर लोग लॉक डाउन का पालन कर रहे हैं. जिसको लेकर घर में ही जयंती मनाई गई. डॉ. अम्बेडकर से मन्नत की गई कि देश आज संकट से घिरा है. कोरोना जैसे संकट से निकले. 14 अप्रैल को देशभर में भारत रत्न डॉ. अम्बेडकर की जयंती मनाई जाती है.