कैमूरः बिहार के कैमूर में यौन शोषण के आरोपी के घर कुर्की (Attachment of house of accused of molestation) जब्ती की कार्रवाई की गई. शादी का झांसा देकर यौन शोषण मामले में आरोपी फरार चल रहा था. आरोपी के घर पुलिस ने कुर्की जब्ती की कार्रवाई (Attachment seizure action in Kaimur) की. जिले के मोहनियां थाना क्षेत्र के मोहनिया वार्ड 11 के बरकत नगर में शादी का झांसा देकर यौन शोषण मामले में आरोपी मो. आबिद रजा फरार चल रहा है. मोहम्मद आबिद रजा की संपत्ति की संयुक्त रूप से कुर्की जब्ती की कार्रवाई की गई. मई माह में मुनीर फारूकी के पुत्र मोहम्मद आबिद रजा के विरुद्ध महिला थाना में शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का एफआईआर दर्ज हुआ था.
ये भी पढ़ेंः कैमूर: कुर्की जब्ती करने पहुंची पुलिस टीम तो दो आरोपियों ने कर दिया सरेंडर
नाबालिग लड़की ने दर्ज कराई थी प्राथमिकीः एक नाबालिग लड़की ने आबिद के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाई थी. इसमें न्यायालय के आदेश पर महिला थाना और मोहनिया थाना ने मिलकर संयुक्त रूप से आरोपी के घर की कुर्की जब्ती की है. वहीं अभी तक फरार चल रहे आरोपी मोहम्मद आबिद रजा का कोई अता पता नहीं है. हालांकि, पुलिस अभी भी फरार आरोपी मोहम्मद आबिद रजा को ढूंढ रही है.
न्यायालय के आदेश अनुसार की गई कुर्कीः मोहनिया थाना के सब इंस्पेक्टर प्रभात कुमार ने बताया कि महिला थाना में दर्ज मामले में न्यायालय द्वारा मोहम्मद आबिद रजा पिता मुनीर फारुकी के विरुद्ध कुर्की का आदेश निर्गत किया गया था. आज न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए महिला थाना व मोहनिया पुलिस के द्वारा आरोपी मोहम्मद आबिद रजा की संपत्ति की कुर्की जब्ती की गई है.
"महिला थाना में दर्ज मामले में न्यायालय द्वारा मोहम्मद आबिद रजा पिता मुनीर फारुकी के विरुद्ध कुर्की का आदेश निर्गत किया गया था. आज न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए आरोपी के घर कुर्की जब्ती की गई" - प्रभात कुमार, सब इंस्पेक्टर , मोहनिया थाना