कैमूर: पैक्स चुनाव को लेकर जिले में सरगर्मी तेज हो गई है. जिला प्रशासन की ओर से पैक्स सदस्यों के लिए ऑनलाइन आवेदन लिया जा रहा है. डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने बताया कि 6 नवंबर तक जिन आवेदकों का आवेदन अस्वीकृत कर दिये गये हैं वो जिला सहकारिता पदाधिकारी के पास अपील दायर करने के लिए आवेदन दें सकते हैं. जिसके बाद उनका नाम सूची में जोड़ दिया जाएगा.
6 नंवबर तक करे पैक्स के लिए अपील
डीएम नवल किशोर चौधरी ने पैक्स चुनाव के आवेदन के बारे में बताया कि कुल 30 हजार 2 सौ 56 लोगों ने ऑनलाइन अप्लाई किया है. जिसमें से कुल 11 हजार 8 सौ 26 लोगों के आवेदन को स्वीकृत कर लिया गया है. जबकि 16 हजार 8 सौ 84 आवेदनों को अस्वीकृत किया गया है. उन्होंने बताया कि जिन लोगों का आवेदन कंप्यूटर के माध्यम से स्वीकृत नहीं किये गये हैं, वो सभी आवेदक जिला सहकारिता पदाधिकारी के सामने अपील दायर करने के लिए खुद उपस्तिथ होकर आवेदन कर सकते हैं. जिसके बाद उनका नाम सूची में जोड़ दिया जाएगा.
अपील के बाद ही नाम होंगे सूची में दर्ज
डीएम ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन में कंप्यूटर के माध्यम से जो सूची दर्शायी जा रहीं हैं उसमें केवल स्वीकृत आवेदकों का नाम उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि ऐसे में जिन आवेदकों के नाम सूची में दर्ज नहीं हैं वो 6 नवंबर तक जिला सहकारिता पदाधिकारी को अपील करें. यदि इसमें परिवार के 5 लोगों का नाम उपलब्ध नहीं है तो, सभी सदस्यों को एक- एक कर अपील करना होगा. आपकों बता दें कि जिले में कुल 151 पैक्स समिति हैं. जिनमें से122 पैक्स समिति के लिए चुनाव होना हैं. वहीं 11 नवंबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा.