कैमूर: जिले के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों को स्मोक फ्री बनाया जाएगा. इसको लेकर डीएम नवल किशोर चौधरी ने बताया कि अब तक 500 केंद्रों को स्मोक फ्री बना लिया गया है. केंद्र के स्मोक फ्री होने से बच्चों को केंद्र पर एक्टिविटी करने में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी.
'IOC के सहयोग से होगा काम'
डीएम नवल किशोर चौधरी ने बताया कि इंडिया ऑयल कारपोरेशन की सहयोग से जिले के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों को स्मोक फ्री बनाया जा रहा है. अब तक जिला प्रशासन ने 500 केंद्रों पर 5 किलो के एलपीजी गैस सिलिंडर सहित अन्य संबंधित सामग्री उपलब्ध करा दिए हैं. सेविका सहायिका को गैस कनेक्शन भी दिया गया है. उन्होंने निर्देश दिया कि केन्द्र पर खाना गैस पर ही बनाया जाए. जिससे केंद्र बिल्कुल स्मोक फ्री बन सके.
'बच्चों और गर्भवती महिलाओं को होगा लाभ'
डीएम ने बताया कि स्मोक फ्री केंद्र होने के बाद सबसे अधिक लाभ छोटे-छोटे बच्चों और गर्भवती महिलाओं को होगा. बच्चे केन्द्र पर बिना किसी परेशानी एक्टिविटी कर सकेंगे. वहीं, केंद्र पर गर्भवती महिलाओं को कार्ड बनवाने में किसी तरह का कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होगा.