ETV Bharat / state

कैमूर: छात्राओं ने वार्डन और प्रिंसिपल पर लगाया अश्लील फोटो-वीडियो वायरल करने का आरोप

छात्राओं ने छात्रावास के वार्डन अनामिका सिंह और प्रिंसिपल राठौर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. दोनों पर होस्टल की छात्राओं का अश्लील वीडियो और फोटो वायरल करने का भी आरोप लगाया गया है.

author img

By

Published : Jul 25, 2019, 3:12 PM IST

छात्राएं

कैमूर: जिले के भभुआ सदर अस्पताल स्थित एएनएम ट्रेनिंग स्कूल और होस्टल की छात्राओं ने गुरुवार को सदर अस्पताल के मुख्य गेट पर जमकर हंगामा किया. छात्राओं ने वार्डन और प्रिंसिपल पर मानसिक उत्पीड़न, दुर्व्यवहार, बदसलूकी और अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने का आरोप लगाया.

वार्डन और प्रिंसिपल राठौर पर गंभीर आरोप
छात्राओं ने छात्रावास के वार्डन अनामिका सिंह और प्रिंसिपल राठौर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. छात्राओं ने दोनों पर आरोप लगाया कि इन्हें पढ़ाई से कोई मतलब नहीं रहता है, लेकिन छात्राओं के निजी मामलों से मतलब रहता है. वे छात्राओं की निजी जानकारी लेकर उनकी मानसिक उत्पीड़न भी करती हैं. छात्राओं ने दोनों पर होस्टल की छात्राओं का अश्लील वीडियो और फोटो वायरल करने का भी आरोप लगाया है.

छात्राओं ने किया हंगामा

क्या है पूरा मामला
छात्राओं ने बताया कि 4 महीने पहले मेस के खाने को लेकर उनलोगों ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से गुहार लगाई थी. किसी ने इस मामले की सुनवाई नहीं की. इसके बाद छात्राओं ने मीडिया को इस बात की जानकारी दी. जब यह खबर मीडिया में चलाई गई, तब प्रिंसिपल छात्राओं पर भड़क गए. छात्राओं को फेल करने की धमकी दी गई. छात्राओं के साथ मानसिक उत्पीड़न भी किया गया.

मौके पर पहुँचे एसडीएम और सिविल सर्जन
हंगामे के बाद मौके पर पहुँचे सिविल सर्जन अरुण कुमार तिवारी ने बताया कि छात्राओं के द्वारा होस्टल में सुविधा नही मिलने के लिए हंगामा किया गया था. छात्राओं को समझा दिया गया है. छात्राओं ने मांग किया है कि अनामिका सिंह जो वार्डन है उन्हें बर्खास्त किया जाए और अन्य पर कार्रवाई किया जाए. मामले की जांच की जा रही है.

भभुआ एसडीएम जन्मेजय शुक्ला ने बताया कि उन्हें डीएम के द्वारा मामले को शांत करने के लिए भेजा गया हैं. छात्राओं से बातचीत हुई है. प्रशासन छात्राओं के साथ है. होस्टल में सभी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रयासशील हैं. दोषियों पर जल्द कार्रवाई की जाएगी.

कैमूर: जिले के भभुआ सदर अस्पताल स्थित एएनएम ट्रेनिंग स्कूल और होस्टल की छात्राओं ने गुरुवार को सदर अस्पताल के मुख्य गेट पर जमकर हंगामा किया. छात्राओं ने वार्डन और प्रिंसिपल पर मानसिक उत्पीड़न, दुर्व्यवहार, बदसलूकी और अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने का आरोप लगाया.

वार्डन और प्रिंसिपल राठौर पर गंभीर आरोप
छात्राओं ने छात्रावास के वार्डन अनामिका सिंह और प्रिंसिपल राठौर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. छात्राओं ने दोनों पर आरोप लगाया कि इन्हें पढ़ाई से कोई मतलब नहीं रहता है, लेकिन छात्राओं के निजी मामलों से मतलब रहता है. वे छात्राओं की निजी जानकारी लेकर उनकी मानसिक उत्पीड़न भी करती हैं. छात्राओं ने दोनों पर होस्टल की छात्राओं का अश्लील वीडियो और फोटो वायरल करने का भी आरोप लगाया है.

छात्राओं ने किया हंगामा

क्या है पूरा मामला
छात्राओं ने बताया कि 4 महीने पहले मेस के खाने को लेकर उनलोगों ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से गुहार लगाई थी. किसी ने इस मामले की सुनवाई नहीं की. इसके बाद छात्राओं ने मीडिया को इस बात की जानकारी दी. जब यह खबर मीडिया में चलाई गई, तब प्रिंसिपल छात्राओं पर भड़क गए. छात्राओं को फेल करने की धमकी दी गई. छात्राओं के साथ मानसिक उत्पीड़न भी किया गया.

मौके पर पहुँचे एसडीएम और सिविल सर्जन
हंगामे के बाद मौके पर पहुँचे सिविल सर्जन अरुण कुमार तिवारी ने बताया कि छात्राओं के द्वारा होस्टल में सुविधा नही मिलने के लिए हंगामा किया गया था. छात्राओं को समझा दिया गया है. छात्राओं ने मांग किया है कि अनामिका सिंह जो वार्डन है उन्हें बर्खास्त किया जाए और अन्य पर कार्रवाई किया जाए. मामले की जांच की जा रही है.

भभुआ एसडीएम जन्मेजय शुक्ला ने बताया कि उन्हें डीएम के द्वारा मामले को शांत करने के लिए भेजा गया हैं. छात्राओं से बातचीत हुई है. प्रशासन छात्राओं के साथ है. होस्टल में सभी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रयासशील हैं. दोषियों पर जल्द कार्रवाई की जाएगी.

Intro:कैमूर।

भभुआ सदर अस्पताल स्तिथ एएनएम ट्रेनिंग स्कूल व होस्टल की छात्राओं ने सदर अस्पताल के मुख्य गेट पर जमकर हंगामा किया। छात्राओं ने वार्डन और प्रिंसिपल पर मानसिक उत्पीड़न, दुर्व्यवहार, बदसलूकी और अश्लील फ़ोटो और वीडियो वायरल करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।


Body:आपकों बतादें कि गुरुवार की सुबह एएनएम स्कूल और छात्रावास की छात्राओं ने सदर अस्पताल भभुआ के मुख्य गेट को जाम कर दिया और छात्रावास के वार्डन अनामिका सिंह और प्रिंसिपल राठौर के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। छात्राओं का आरोप है कि वार्डन और प्रिंसिपल के द्वारा कुछ छात्राओं के मिलीभगत से उनके साथ उत्पीड़न, बदसलूकी किया जाता हैं। यहां तक कि होस्टल में कोई सुविधा भी उपलब्ध नही कराई जाती हैं। छात्राओं ने वार्डन और प्रिंसिपल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इन्हें पढ़ाई से कोई मतलब नही है दोनों को सभी छात्राओं के निजी मामलों से मतलब हैं। दोनों होस्टल की कुछ छात्राओं के साथ मिलकर सभी छात्राओं की निजी जानकारी प्राप्त करते हैं और उन्हें मानसिक उत्पीड़न करते हैं। यही नही छात्राओं ने दोनों पर होस्टल की छात्राओं का अश्लील वीडियो और फ़ोटो वायरल करने का भी आरोप लगाया हैं।

4 महीने पहले हुई थी ऐसी की विवाद
छात्राओं ने बताया कि 4 महीने पहले जब मेस में खाने को लेकर विवाद हुआ तो उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों से गुहार लगाई लेकिन कोई सुनवाई नही हुई। जिसके बाद छात्राओं ने मीडिया को यह बात बताई जैसे ही खबर मीडिया में चलाई गई होस्टल के प्रिंसिपल छात्राओं पर भड़क गए और सुविधा दुरुस्त करने के बदले ऊपर तक शिकायत की बात करने लगे। किसी ने कोई कार्रवाई नही किया। बल्कि मीडिया से शिकायत करने के लिए छात्राओं को मानसिक उत्पीड़न करने लगे।


मौके पर पहुँचे एसडीएम और सिविल सर्जन

हंगामे के बाद मौके पर पहुँचे सिविल सर्जन अरुण कुमार तिवारी ने बताया कि छात्राओं के द्वारा होस्टल में सुविधा नही मिलने के लिए हंगामा किया गया था। छात्राओं को समझा भुझा दिया गया हैं। छात्राओं ने मांग किया है कि अनामिका सिंह जो वार्डन है उन्हें बर्खास्त किया जाए और अन्य पर कार्रवाई किया जाए। छात्राओं ने अश्लील वीडियो वायरल करने का आरोप भी लगाया है। मामले की जांच की जा रही हैं। अस्पताल प्रबंधक छात्राओं के साथ है कार्रवाई की जा रही हैं।

भभुआ एसडीएम जन्मेजय शुक्ला ने बताया कि उन्हें डीएम के द्वारा मामले को शांत करने के लिए भेजा गया हैं। छात्राओं से बात हुई है। प्रशासन छात्राओं के साथ है। होस्टल में सभी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रयासशील हैं। दोषियों पर जल्द कार्रवाई की जाएगी।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.