कैमूर (भभुआ): उत्पाद विभाग की टीम को बड़ी उपलब्धि मिली है. वाहन जांच के दौरान एक हजार 9 लीटर 45 ग्राम शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही एक ऑटो को भी जब्त किया गया है. मेडिकल जांच के बाद तस्कर को जेल भेजा दिया गया है.
ये भी पढ़ें: मोतिहारी: शराब माफियाओं से मुठभेड़ में दारोगा शहीद, परिवार में मचा कोहराम
उत्तर प्रदेश से लाया जा रहा था शराब
बताया जाता है कि मोहनिया थाना क्षेत्र का समहुता गांव निवासी विकास कुमार उत्तर प्रदेश से ऑटो में शराब लेकर आ रहा था. जिसकी गुप्त सूचना उत्पाद विभाग को मिली थी. तलाशी के दौरान उसके पास से भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया.
ये भी पढ़ें: CPI-ML को बिहार में मिला राज्य पार्टी का दर्जा, चुनाव आयोग ने जारी किया पत्र
"गुप्त सूचना मिली थी कि यूपी से शराब लेकर तस्कर बिहार आ रहे हैं. जिसके बाद उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा जांच कर गिरफ्तार किया गया. एक ऑटो भी जब्त किया गया. वहीं एक तस्कर बाइक से शराब लेकर आ रहा था. जो पुलिस को देखकर शराब फेंक कर भागने में सफल रहा. जिसकी तलाश की जा रही है"- राकेश कुमार, उत्पाद अधीक्षक