कैमूरः बिहार के कैमूर जिले में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें साइकिल से सड़क क्रास कर रहे एक बुजुर्ग शिक्षक को दो महिला कांस्टेबल लाठियों से ताबड़तोड़ पीट रही है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस महकमा भी हरकत में आ गया. यह वीडियो वायरल होते होते एसपी ललित मोहन शर्मा (Kaimur SP Lalit Mohan Sharma ) के पास पहुंच गई. उन्होंने इस वीडियो को देखते ही दोनों महिला सिपाहियों की हरकत को पुलिस की छवि धूमिल करने वाला बताया और दोनों पर कार्रवाई करते हुए तीन महीने के लिए कार्यमुक्त कर दिया.
ये भी पढ़ेंः Kaimur News : कैमूर में महिला सिपाही की दबंगई, बीच सड़क पर बुजुर्ग शिक्षक को पीटा.. VIDEO वायरल
बुजुर्ग की पिटाई का वीडियो हुआ था वायरलः बताते चले कि वीडियो शुक्रवार की दोपहर 3 बजे की बताई जा रही है. इसमें जिस बुजुर्ग को महिला सिपाही पीट रही है, वह भभुआ के निजी विद्यालय डीपीएस में अंग्रेजी विषय के अध्यापक हैं, जो पढ़ा कर वापस घर आ रहे थे. तभी जयप्रकाश चौक के पास जाम लगा था और वह आगे बढ़कर साइकिल से सड़क को पार कर रहे थे. तभी दो महिला कॉन्स्टेबलों ने उन्हें टोका. इसे बुजुर्ग शिक्षक इग्नोर कर आगे बढ़ने लगे. इसके बाद महिला कॉन्स्टेबल वहां पहुंचकर ताबड़तोड़ डंडे बरसाने लगी.
डीपीएस में शिक्षक है पीड़ित बुजुर्गः बुजुर्ग शिक्षक नवल किशोर पांडे ने बताया मैं डीपीएस स्कूल परमालपुर में अंग्रेजी विषय पढ़ाता हूं. विद्यालय में छुट्टी होने के बाद 3 बजे शुक्रवार को जयप्रकाश चौक से वापस आ रहा था. रोड पर जाम लगा था. अपने साइकिल से रोड क्रॉस कर रहा था. तभी महिला सिपाहियों ने साइकिल में डंडा मारा और कुछ कहा. मैं इग्नोर करके आगे बढ़ गया. इस पर एक महिला कांस्टेबल मेरे साइकिल के आगे हो गई और एक पीछे. फिर मेरी साइकिल पकड़कर मुझे पीटने लगी और कहने लगे कि आपने क्या कहा और क्यों गाली दी और फिर डंडे बरसाने लगी.
" मैं डीपीएस स्कूल परमालपुर में अंग्रेजी विषय पढ़ाता हूं. विद्यालय में छुट्टी होने के बाद 3 बजे शुक्रवार को जयप्रकाश चौक से वापस आ रहा था. रोड पर जाम लगा था. अपने साइकिल से रोड क्रॉस कर रहा था. तभी महिला सिपाहियों ने साइकिल में डंडा मारा और कुछ कहा. मैं इग्नोर करके आगे बढ़ गया. इस पर दोनों महिला सिपाही मुझे पीटने लगी और कहने लगे कि आपने क्या कहा और क्यों गाली दी और फिर डंडे बरसाने लगी "- नवलकिशोर पांडेय, पीड़ित शिक्षक
डीएसपी भभुआ कर रहे मामले की जांचः घटना की बाबत कैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया कि यह मामला हमारे संज्ञान में आया है. इसमें डीएसपी भभुआ को पूरे मामले की जांच कर 24 घंटे के अंदर प्रतिवेदन की मांग की गई है, जैसे ही रिपोर्ट आती है उसी के अनुसार उचित करवाई की जाएगी. बाद में बताया गया कि दोनों महिला पुलिस कर्मी गायत्री देवी एवं नंदनी कुमारी को तीन महीने के लिए कार्य मुक्त कर दिया गया है.
"यह मामला हमारे संज्ञान में आया है. इसमें डीएसपी भभुआ को पूरे मामले की जांच कर 24 घंटे के अंदर प्रतिवेदन की मांग की गई है, जैसे ही रिपोर्ट आती है उसी के अनुसार उचित करवाई की जाएगी"- ललित मोहन शर्मा, एसपी कैमूर