कैमूर: बिहार के कैमूर में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. यहां बीते 10 अगस्त को छात्रा के साथ दुष्कर्म के बाद कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गयी थी. इस मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल (Kaimur Girl Student Murder Case Solved) भेज दिया है. आरोपी छात्रा के गांव का ही निकला. उसी ने छात्रा को अगवा कर दरिंदगी की घटना को अंजाम दिया और फिर साक्ष्य मिटाने के लिए छात्रा को कुल्हाड़ी से काट दिया. मामला अधौरा थाना क्षेत्र के एक गांव की है.
यह भी पढ़ें: रोहतास में युवक की लोहे की रॉड से पीट- पीटकर हत्या
छात्रा पर थी आरोपी की कई दिनों से नजर: गिरफ्तार आरोपी की पहचान उमेश सिंह यादव के रूप में हुई है. पुलिस को दिए बयान में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसकी नजर उस छात्रा पर कई दिनों से थी. मृतक छात्रा जिंस पैंट पहनती थी, जिसको लेकर आरोपी अक्सर उसे मना करता था. बीते 10 अगस्त को आरोपी गाय चराने जंगल मे गया हुआ था. उसी बीच छात्र भी अपनी बकरी लेकर पहुँच गयी. आरोपी ने अकेला देख छात्रा के साथ दुष्कर्म किया और फिर साक्ष्य मिटाने के लिए उसे कुल्हाड़ी से काट दिया.
एक महीने 13 दिन बाद पकड़ाया आरोपी: अधौरा थाना में छात्रा के पिता ने हत्य मामला दर्ज कराया था. उसके बाद पुलिस ने मामले में खोजबीन शुरू की. मामले की जांच के लिए भभुआ अनुमंडल पदाधिकारी सुनीता कुमारी के नेतृत्व में एसआईटी की टीम गठित किया गया. जिसमें अधौरा थानाध्यक्ष, डीआयु की टीम, प्रशिक्षु डीएसपी शामिल थे. पुलिस ने घटनास्थल पर मोबाइल नेटवर्क की ट्रैकिंग की, लेकिन नेटवर्क नहीं मिलने के कारण सबूत हाथ नहीं लगा. करीब एक महीने 13 दिन मामले की जांच चलती रही.
जांच में श्वान दस्ता का भी उपयोग किया गया. पुलिस ने तीन गांव के 42 लोगों को शक के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की. लेकिन फिर कोई भी सुराग हाथ नहीं आया. अंत मे वैज्ञानिक अनुसंधान से तस्वीर साफ हुई और आरोपी को गिरफ्तार किया गया. पुलिस के पूछताछ में आरोपी ने छात्रा की हत्या के सारे राज उगल दिए.
"10 अगस्त को पीड़िता के पिता ने छात्रा के हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई थी. जिसके बाद भभुआ डीएसपी के नेतृत्व में एसआईटी टीम गठित कर वैज्ञानिक अनुसंधान से कार्य किया गया. इस दौरान तीन गाँव के 42 लोगों से पूछताछ की गयी, पर कोई सुराग नहीं मिला. जब वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिए जांच की गयी तो आरोपी तक पुलिस पहुंच गयी. छात्रा के गांव का ही एक अधेड़ शख्स उमेश ने छात्रा से दुष्कर्म किया था, फिर फिर कुल्हाड़ी से काट डाला. पुलिस मामले में आगे कि कार्रवाई कर रही है" -राकेश कुमार, एसपी, कैमूर