कैमूर: जिले के नुआंव प्रखंड के पजराव गांव में एक गर्भवती महिला की इलाज के अभाव में मौत हो गई. बता दें कि जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण नुआंव प्रखंड का पजराव गांव चारों तरफ से पानी से घिर गया है. ऐसे में जब महिला को अचानक दर्द हुआ तो इलाका जलमग्न होने के कारण उसे समय पर अस्पताल नहीं ले जाया सका. पानी की वजह से एम्बुलेंस भी घर तक नहीं पहुंच पाया जिससे महिला की मौत हो गई.
जलजमाव होने के कारण परिजनों को दाह संस्कार के लिए मृतिका का शव नाव पर रख कर ले जाना पड़ा. मृत महिला का नाम मकराना देवी बताया जाता है. परिजनों का कहना है चारों तरफ पानी लगने के कारण हम लोग महिला को अस्पताल नहीं ले जा सकें. परिजनों का आरोप हैं कि स्थिति भयाहव होने के बावजूद भी स्थानीय प्रशासन से उन्हें किसी तरह की कोई मदद नहीं मिली है. अधिकारियों की ओर से केवल आश्वासन मिलता है.
इलाज के आभाव में गर्भवती महिला की मौत
वहीं पंचायत की मुखिया प्रभावती देवी का कहना है कि तेज बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्तिथि उत्त्पन्न हो गई है. उन्होंने बताया कि मृतिका का घर चारों तरफ से जलमग्न हो गया है जिस कारण उनके घर तक एम्बुलेंस नही पहुंच सकी और इलाज के आभाव में गर्भवती की मौत हो गई.
परिजनों को दी जायेगी आर्थिक मदद
नुआंव के सीओ राजकिशोर शर्मा ने बताया कि गांव का 10 से ज्यादा घरों के चारों तरफ पानी लगा हुआ है. लेकिन महिला की मौत किस कारण हुई है, यह जांच का विषय है. उन्होंने कहा कि यदि सरकारी प्रावधान होगा तो परिजनों को आर्थिक मदद दी जायेगी.