ETV Bharat / state

नहर के समीप झाड़ी से 868 पीस शराब बरामद, तस्कर फरार - भभुआ में सख्ती

भभुआ में दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्थरी नहर के समीप से 868 पीस शराब की बोतल झाड़ी में छुपा कर रखी गई थी. जिसे गुप्त सूचना के आधार पर दुर्गावती पुलिस ने बरामद किया. कुल 868 पीस 200एमएल देसी ब्लू लाइन शराब पुलिस के हाथ लगी. पुलिस आगे की जांच में जुटी और फरार तस्करों की पुलिस खोज कर रही है.

कैमूर में शराब
कैमूर में शराब
author img

By

Published : Jan 13, 2021, 4:54 AM IST

कैमूर (भभुआ): दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्थरी नहर के समीप से 868 पीस शराब की बोतल झाड़ी में शराब कर रखी गई थी. जिसे गुप्त सूचना के आधार पर दुर्गावती पुलिस ने बरामद किया. कुल 868 पीस 200एमएल देसी ब्लू लाइन शराब पुलिस के हाथ लगी. पुलिस आगे की जांच में जुटी और फरार तस्करों की पुलिस खोज कर रही है.

गुप्त सूचना मिली थी

बताया जाता है कि शनिवार को दुर्गावती पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि दुर्गावती नहर के किनारे झाड़ी में अवैध शराब को छुपा कर रखा गया है. जिसके बाद दुर्गावती थानाध्यक्ष संजय कुमार ने टीम गठित कर छापेमारी की.

फरार हो गया तस्कर

झाड़ी में छिपाकर रखे गए 868 बोतल ब्लू लाइन शराब के बोतल को बरामद किया गया. छापेमारी के पहले ही तस्कर फरार हो गए. जिसके बाद पुलिस ने शराब को अपने कब्जे में लेकर दुर्गावती थाना लाई.

कैमूर (भभुआ): दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्थरी नहर के समीप से 868 पीस शराब की बोतल झाड़ी में शराब कर रखी गई थी. जिसे गुप्त सूचना के आधार पर दुर्गावती पुलिस ने बरामद किया. कुल 868 पीस 200एमएल देसी ब्लू लाइन शराब पुलिस के हाथ लगी. पुलिस आगे की जांच में जुटी और फरार तस्करों की पुलिस खोज कर रही है.

गुप्त सूचना मिली थी

बताया जाता है कि शनिवार को दुर्गावती पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि दुर्गावती नहर के किनारे झाड़ी में अवैध शराब को छुपा कर रखा गया है. जिसके बाद दुर्गावती थानाध्यक्ष संजय कुमार ने टीम गठित कर छापेमारी की.

फरार हो गया तस्कर

झाड़ी में छिपाकर रखे गए 868 बोतल ब्लू लाइन शराब के बोतल को बरामद किया गया. छापेमारी के पहले ही तस्कर फरार हो गए. जिसके बाद पुलिस ने शराब को अपने कब्जे में लेकर दुर्गावती थाना लाई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.