कैमूर: जिले में कोरोना का संक्रमण भयावह रूप ले रहा है. प्रतिदिन औसतन 70 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये जा रहे हैं. वहीं मरने वालों की संख्या भी बढ़ रही है. गुरुवार को कैमूर जिले में कोरोना से दो लोगों की मौत होने का मामला सामने आया है. बता दें कि भगवानपुर जीविका बीपीएम की मौत हुई है.
बुधवार को भगवानपुर में उनकी जांच हुई. एंटीजन से जांच में निगेटिव आई, जिसके बाद फिर आरटीपीसीआर से जांच के लिए सैंपल पटना भेजा गया. उन्हें सांस लेने में दिक्कत थी. उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- शिवहर में कोविड-19 टीकाकरण के लिए डीएम ने जनता से की अपील
कोरोना से 2 महिलाओं की मौत
जबकि कोरोना से दूसरी मौत दुर्गावती प्रखंड के एक महिला की हुई है. इसके अलावा प्रखंड के अखलासपुर गांव निवासी गैस एजेंसी के मालिक की मौत भी गुरुवार को वाराणसी जाने के दौरान हो गई. बताया जाता है कि उन्हें गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया था. वाराणसी जाने के दौरान रास्ते में उनकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- समस्तीपुर: एंबुलेंस कोषांग को लेकर जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक
हालांकि गैस एजेंसी मालिक की मौत की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा की गई है. मगर कोरोना संक्रमण से संबंधित उनकी जांच नहीं होने के कारण स्वास्थ्य विभाग की ओर से पुष्टि नहीं की गयी है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग का भी मानना है कि उनमें कोरोना के लक्षण थे.
कोरोना संक्रमण में तेजी से हो रहा है इजाफा
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में अब तक 21 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं जिले में 1438 लोगों की हुई कोरोना जांच में 78 लोग पॉजिटिव मिले हैं. जिले में अब कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2536 हो गई है. जबकि 2069 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. जिले में अभी कुल एक्टिव मामले 450 हैं. अब तक जिले में कुल 556248 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है.