कैमूर (भभुआ): कैमूर जिले में कोरोना से तीन लोगों की मौत हो गई है. इन तीन लोगों में एक भभुआ प्रखंड, एक चांद प्रखंड के व्यक्ति की मौत हो गई. मृतकों में रामगढ़ प्रखंड की एक 42 वर्ष की महिला भी शामिल है.
तीनों की तबीयत बिगड़ने के बाद इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया था. इलाज के दौरान जांच में तीनों लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इलाज के दौरान ही तीनों की मौत हो गई. इसके अलावा जिले में 75 कोरोना के नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं.
ये भी पढ़ें: कैमूर: शादी समारोह में उमड़ रही लोगों की भीड़, प्रशासन की सुस्ती से बढ़ सकता है कोरोना संक्रमण
75 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले
बुधवार को 1280 लोगों की कोरोना जांच में 75 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. इन 75 लोगों में भभुआ प्रखंड में सबसे ज्यादा 49 नए लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
भभुआ में सबसे ज्यादा 49 कोरोना मरीज मिले
तीन लोग चैनपुर में कोरोना पॉजिटिव पाए गए. कोरोना जांच रिपोर्ट आने की पुष्टि सदर अस्पताल में डीपीएम ऋषि के जयसवाल ने की. एक तरफ जहां 75 लोग कोरोना वायरस से पीड़ित पाए गए. वहीं दूसरी तरफ 28 लोगों ने कोरोना से जंग जीत लिया है. जिले में अब कुल स्वस्थ होने वालों की संख्या 2306 हो गई है.
जिले में कोरोना की रिकवरी दर 74.29 है. अब तक जिले में कुल 56,273 लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है. जिसमें 23 सौ लोग पॉजिटिव पाये गये.