कैमूर(भभुआ): जिले में शराब के खिलाफ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जांच अभियान चलाया गया, जिसमें मोहनिया थाना से एक वाहन से भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया. वहीं तस्कर मौके से फरार होने में सफल रहा है. जब्त गाड़ी गाड़ी उत्तर प्रदेश के संदीप मोर्या के नाम पर रजिस्टर्ड है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
वहीं, भभुआ थाना से विदेशी शराब के साथ दो व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया है. साथ ही कुदरा थाना से 4 लीटर शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो मोहनिया थाना क्षेत्र के केवटी गांव निवासी शंकर मुसहर के पुत्र शत्रुघ्न मुसहर है.
शराब के साथ 2 गिरफ्तार
चांद थाना से 42 लीटर शराब और एक गाड़ी के साथ दो व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तस्कर की पहचान भगवानपुर थाना क्षेत्र के कसेर गांव निवासी राकेश कुमार, रंजन जयसवाल के रुप में की गई है. फिलहाल सभी आरोपियों को कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया.