कैमूर(भभुआ): आगामी बिहार विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हो इसको लेकर पुलिस लगातार अलर्ट नजर आ रही है. इस क्रम में उन्हें कई सफलता भी हाथ लगी है. ताजा मामला नुआंव थाना क्षेत्र का है. जहां पुलिस ने 475 बोतल शराब जब्त की.
दरअसल, यूपी-बिहार बॉर्डर पर आ रहे वाहनों पर पुलिस की पैनी नजर है. वहां आरपीएफ और स्थानीय पुलिस की संयुक्त गश्ती लगाई गई है. इस कारण शराब तस्करों ने रास्ता बदल दिया. उन्होंने नदी के रास्ते शराब की तस्करी शुरू कर दी.
नदी के जरिए शराब की तस्करी
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नुआंव थाना क्षेत्र में कर्मनाशा नदी के रास्ते शराब लाई जा रही है. इस सूचना पर थानाध्यक्ष सुनीत कुमार को सादे लिबास में वहां तैनात किया गया था. इस बीच तस्कर नाव से शराब लेकर आए और ऑटो में लाद रहे थे. तभी पुलिस ने उन्हें रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है.