कैमूर: जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मां मुंडेश्वरी धाम में पुलिस ने पूजा करने आयी महिलाओं के साथ छिनतई की घटना को अंजाम देने वाले महिला गिरोह का पर्दाफाश किया है. मौके से चार महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार महिलाओं में रीना देवी पति धर्मेंद्र राम जकरौली थाना महेंद्राबाद, संगीता देवी पति सिकंदर राम दलसागर थाना बक्सर, गीता देव पति संतोष राम मो. असना थाना घोसी मऊ यूपी, प्रीति कुमारी पति राहुल कुमार वेदबिहारी पोखर, थाना कासमाबाद आजमगढ़ का नाम शामिल है. जिनके पास से एक मंगलसूत्र 4300 रुपये नगद और दो मोबाइल बरामद किया गया है.
महिला गिरोह का पर्दाफाश
एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि भगवानपुर थाना क्षेत्र के मां मुण्डेश्वरी धाम स्थित मंदिर में एक गिरोह के चार महिलाओं की गिरफ्तारी की गई है. जिनके पास से मंगलसूत्र नगद रुपये और मोबाइल बरामद किया गया है. उल्लेखनीय है कि नवरात्रि के समय मुंडेश्वरी मंदिर में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रहती है. इसी भीड़ का फायदा उठाकर महिला श्रद्धालुओं की चैन खींच लिया करती थी. जिसे लेकर उक्त मंदिर परिसर में महिला पुरुष सिपाही को सिविल ड्रेस में जगह-जगह लगाया गया था. साथ ही चेन छिनने वाले पर विशेष निगरानी रखी जा रही थी. इसी बीच एक महिला का मंगलसूत्र छीनने की बात प्रकाश में आई और पुलिस की ओर से चार महिला को पकड़ लिया गया. जिसके यह बात प्रकाश में आई कि यह लोग एक गिरोह के रूप में भीड़भाड़ वाले धार्मिक स्थल पर जाकर महिलाओं से चेन झपट लेते हैं.
चेन छिनतई की घटना में शामिल
एसपी ने बताया कि हाल ही में इस गिरोह की ओर से हरसू ब्रह्म मंदिर में भी एक महिला का चेन छीन लिया गया था. जिसका उत्तर प्रदेश से तार जुड़ा हुआ है. पकड़ी गई महिलाओं में से दो महिला पिछली बार भी नवरात्र के अवसर पर मां मुंडेश्वरी मंदिर में चोरी करते पकड़ी गई थी. जिसमें भगवानपुर थाना कांड संख्या 190/19 दर्ज है. यह अपना नाम बदलकर बार-बार आती हैं और घटना को अंजाम देती हैं इस गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की ओर से छापेमारी की जा रही है. बहरहाल गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.