ETV Bharat / state

कैमूर में ट्रैक्टर पलटने से 3 की मौत, 19 घायल - sonbhadra

यूपी के सोनभद्र जिले से लगभग दो दर्जन श्रद्धालु ट्रैक्टर पर सवार होकर रोहतास जिले के गुप्ता धाम में दर्शन करने आये थे.

अस्पताल में चल रहा घायलों का इलाज
author img

By

Published : Feb 10, 2019, 11:37 PM IST

कैमूर: जिले के अधौरा थाना क्षेत्र में रविवार की रात ट्रैक्टर पलटने से तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि ट्रैक्टर पर सवार 19 श्रद्धालु घायल हो गए. मृतकों में दो महिला और एक पुरुष शामिल हैं. सभी घायलों का भभुआ के सदर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. वहीं तीनों शवों को अधौरा थाना पर रखा गया है. हालांकि मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है.

जानकारी के मुताबिक यूपी के सोनभद्र जिले से लगभग दो दर्जन श्रद्धालु ट्रैक्टर पर सवार होकर रोहतास जिले के गुप्ता धाम में दर्शन करने आये थे. दर्शन करने के बाद सभी सोनभद्र में अपने गांव वापस लौट रहे थे. इसी दौरान अधौरा में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई. जिससे दो महिला व एक पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई. तीनों मृतक यूपी के करमा गांव के निवासी बताए जा रहे हैं.

घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है

undefined

वहीं सोनभद्र के शिवनारायण कुमार, जय कपूर, दीपक बैगा, गीता देवी, अशोक बैगा, पार्वती देवी सहित लगभग एक दर्जन घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. सूचना मिलते ही अधौरा बीडीओ प्रदीप झा सदर अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना.

कैमूर: जिले के अधौरा थाना क्षेत्र में रविवार की रात ट्रैक्टर पलटने से तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि ट्रैक्टर पर सवार 19 श्रद्धालु घायल हो गए. मृतकों में दो महिला और एक पुरुष शामिल हैं. सभी घायलों का भभुआ के सदर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. वहीं तीनों शवों को अधौरा थाना पर रखा गया है. हालांकि मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है.

जानकारी के मुताबिक यूपी के सोनभद्र जिले से लगभग दो दर्जन श्रद्धालु ट्रैक्टर पर सवार होकर रोहतास जिले के गुप्ता धाम में दर्शन करने आये थे. दर्शन करने के बाद सभी सोनभद्र में अपने गांव वापस लौट रहे थे. इसी दौरान अधौरा में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई. जिससे दो महिला व एक पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई. तीनों मृतक यूपी के करमा गांव के निवासी बताए जा रहे हैं.

घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है

undefined

वहीं सोनभद्र के शिवनारायण कुमार, जय कपूर, दीपक बैगा, गीता देवी, अशोक बैगा, पार्वती देवी सहित लगभग एक दर्जन घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. सूचना मिलते ही अधौरा बीडीओ प्रदीप झा सदर अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना.

ट्रैक्टर पलटने से तीन श्रद्धालुओं की मौत,  19 घायल

कैमूर।
जिले के अधौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत  रविवार की रात  ट्रैक्टर पलटने से तीन लोगों की जहां मौत हो गई वही ट्रैक्टर पर सवार लगभग 19 श्रद्धालु घायल हो गए।  मृतकों में दो महिला और एक पुरुष शामिल हैं।  मिली जानकारी के अनुसार यूपी के सोनभद्र  जिले से लगभग दो दर्जन श्रद्धालु ट्रैक्टर पर सवार होकर रोहतास जिले के गुप्ता धाम में दर्शन करने के लिए गए थे।  रविवार को दर्शन कर पुनः सोनभद्र अपने गांव की वापस लौट रहे थे।  इसी दौरान अधौरा के  अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलट गई। जिससे दो महिला व एक पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार तीनों मृतक यूपी के करमा गांव के निवासी बताए जाते हैं।  सभी घायलों को सदर अस्पताल भभुआ में रात में लाकर इलाज शुरू कर दिया गया है। हालांकि अभी मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। तीनों मृतकों के शव को अधौरा थाना पर रखा गया है। वहीं घायलों में सोनभद्र के शिवनारायण कुमार, जय कपूर, दीपक बैगा,  गीता देवी, अशोक बैगा, पार्वती देवी सहित लगभग एक दर्जन घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। सदर अस्पताल पहुंचे अधौरा बीडीओ प्रदीप झा ने बताया कि ट्रैक्टर मोड़ने के दौरान पलट गया। जिसमें लगभग दो दर्जन लोगों के घायल होने की सूचना है और तीन लोगों की मौत हुई है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.