कैमूर(भभुआ): चुनाव से पहले पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. जिले में पुलिस ने विशेष अभियान के दौरान भारी मात्रा में गांजा और रुपयों की बरामदगी की है. मामले में दो तस्कर भी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. इस पुलिसिया कार्रवाई से धंधेबाजों में दहशत का माहौल है.
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने 95.8 किलो गांजा ,2.92 लाख रुपये , तराजू, बटखरा और कई मोबाइल सहित दो तस्कर को दबोचा है. पुलिस ने सोनहन और दुर्गावती थाना क्षेत्र में यह कार्रवाई की. कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हो पुलिस की यही कोशिश है.
एसपी ने दी जानकारी
एसपी दिलनवाज अहमद ने कहा कि चुनाव को लेकर पुलिस की ओर से विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान गुप्त सूचना मिली कि जिले में गांजा की तस्करी होने वाली है. जिस पर संज्ञान लेते हुए तत्काल पुलिस ने एक टीम बनाकर कार्रवाई का आदेश दिया गया. पहले भी गांजा तस्करी में कार्रवाई हुई है, उसी अनुसंधान के क्रम में दो और लोग पुलिस की गिरफ्त में आए हैं.