कैमूर: जिला मुख्यालय में भभुआ स्तिथ बाबू जगजीवन राम बालिका छात्रावास और अनुमंडल मुख्यालय मोहनीया स्तिथ बाबू जगजीवन राम बालक छात्रावास में 20-20 बेड के दो नये आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं.
20-20 बेड के नये आइसोलेशन वार्ड
आपकों बता दे कि कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सीएम के साथ हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद जिला प्रशासन ने दोनों छात्रावास में आइसोलेशन सेन्टर बनाया है. यहां भर्ती मरीजों को बिहार सरकार के गाइडलाइंस के अनुसार सारी सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी.
बिहार सरकार के गाइडलाइंस के अनुसार सारी सुविधाएं मुहैया
मोहनिया स्तिथ बाबू जगजीवन राम छात्रावास के सुपरिटेंडेंट डॉ. शंभूनाथ सिंह ने बताया कि जिला कल्याण अधिकारी की ओर से उन्हें सूचना दी गई है कि होस्टल के तीसरे तले पर 5 हॉल में 20 बेड का आइसोलेशन सेन्टर बनाया जाएगा. जिसके बाद साफ सफाई कर तैयारी पूरी कर ली गई है. सोमवार की देर शाम आइसोलेशन सेन्टर पर सारे मेडिकल व्यवस्था उपलब्ध करा दिए गए है और मंगलवार की सुबह से यह आइसोलेशन सेन्टर चालू कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि प्रत्येक हॉल में 4 बेड लागये गए है ताकि भर्ती होने वालों को सुविधा मुहैया कराने में कोई परेशानी न हो सकें.
104 पर मिलेगी चिकित्सक सुविधा
जिले के सभी अस्पतालों में ओपीडी को बंद कर दिया गया है. सिर्फ इमरजेंसी सेवा चालू है. ऐसे में यदि किसी व्यक्ति को मेडिकल इमरजेंसी या सुविधा की जरूरत पड़ती है तो 104 नंबर डायल करने पर उसे सारी सुविधा प्रदान की जाएगी. सिविल सर्जन की ओर से जारी पत्र में यह बताया गया है कि यदि किसी को मेडिकल सुविधा की जरूरत पड़ती है. तो मेडिकल टीम को उसके घर भेज कर सारी सुविधा दी जाएगी और इमरजेंसी हॉस्पिटल में भर्ती किया जाएगा.
जिला प्रशासन कोरोना को लेकर अलर्ट मोड में नजर आ रहीं है. डीएम खुद लोगों से अपील कर रहें है कि सरकार के आदेशों का अनुपालन करें.