कैमूरः भभुआ एनएच-2 पर ओवर लोडिंग बालू का खेल जोरों पर है. इसी दौरान पुलिस ने ओवर लोडिंग बालू के ट्रक को पार कराने वाले 2 इंट्री माफिया को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 30 हजार रुपया और 2 मोबाइल बरामद भी बरामद किया है. साथ ही 8 ट्रक को भी जब्त किया है.
2 इंट्री माफिया गिरफ्तार
वहीं कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि लगातार ओवर लोडिंग को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई थी. वहीं 2 माफिया 8 ओवर लोडिंग ट्रक को स्कॉट कर पार करा रहे थे. जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है. इनके पास से 30 हजार रुपया भी बरामद किया गया है.
8 ट्रक जब्त
एसपी ने बताया कि ये इंट्री माफिया पकड़े जाने पर 30 हजार रुपये घुस दे रहे थे. जिनसे ये पैसा भी जब्त कर लिया गया है.