कैमूर: पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिले के कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 2 स्थित दो लाइन होटल से पुलिस ने 18 इंट्री माफिया को गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर ये सफलता हासिल की गई है. इनके पास से 2 लाख 75 हजार रूपये के साथ-साथ 9 लग्जरी गाड़ियां भी बरामद की गई हैं.
देर रात चली पुलिसिया कार्रवाई से इन्ट्री माफियाओं में हड़कंप मच गया है. मामले की जानकारी देते हुए एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि जिले में अवैध बालू का कारोबार एनएच 2 पर धड़ल्ले से जारी है. जिसके बाद एसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया.
गिरफ्तार अपराधियों पर होगी कार्रवाई
टीम में डीटीओ राम बाबू, एसडीपीओ रघुनाथ सिंह सहित कई थानों की पुलिस शामिल थी. एसपी ने बताया कि जब्त की गई सभी गाड़ियां बालू से लदे ट्रक के आगे-आगे चल रही थी. ये माफिया प्रशासन को चकमा देकर बालू से लदे ट्रक को बॉर्डर क्रॉस करवाते थे. गिरफ्तार सभी पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.