कैमूर: कोरोना संक्रमण को लेकर लगे लॉकडाउन के दौरान लोगों को जिले से बाहर जाने के लिए सरकार की ओर से ई-पास की व्यवस्था की गई है. इसे निर्गत करने की जिम्मेदारी जिला प्रसाशन को दी गई है.
ये भी पढ़ेंः बिहार में कंट्रोल में कोरोना! बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा हुए टेस्ट, 6894 मिले नए संक्रमित
जिले में अभी तक ई-पास के लिए 1,487 आवेदन आए हैं. जिसमें से 1,175 आवेदनों को पास दिया गया. जबकि 312 आवेदनों को गैर जरूरी पाते हुए रद्द किया गया.
बता दें कि प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 5 से 15 मई तक लॉकडाउन की घोषणा की गई थी. अब इसे 25 मई तक बढ़ा दिया गया है. इस दौरान एक जिले से दूसरे जिले या राज्य जाने के लिए प्रशासन से ई-पास लेना होता है.