ETV Bharat / state

कैमूर: NH-2 पर 6 दिनों से लगा है 100 किमी तक लंबा जाम, लोगों की बढ़ी परेशानी

एनएचएआई ने दावा किया था कि डायवर्सन शुरू होने के बाद आवागमन सामान्य हो जाएगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. लिहाजा एनएच-2 पर भीषण जाम लग गया है. हजारों की संख्या में ट्रकों की लंबी कतार 6 दिनों से हाइवे पर लगी हुई है.

एनएच 2 जाम
एनएच 2 जाम
author img

By

Published : Jan 22, 2020, 10:12 AM IST

कैमूर: शहर में 6 दिनों से एनएच-2 पर दुर्गावती से कुदरा तक 100 किमी लंबा जाम लगा हुआ है. इससे हाइवे पर आवाजाही पूरी तरह से ठप है. स्थानीय लोग भी इस जाम से खासे परेशान हैं. उनका कहना है कि अभी तक के जीवनकाल में उन्होंने इतना लंबा जाम नहीं देखा.

ट्रक में लदी सब्जियां हुईं खराब
वाहन चालकों ने कहा कि वे पिछले 6 दिनों से इस भीषण जाम में फंसे हुए हैं. यहां पर ना तो खाने की व्यवस्था है, न ही पीने की. रांची से दिल्ली जा रहे एक ट्रक ड्राइवर ने बताया कि ट्रक में सब्जियां लदी हुई हैं, जो पूरी तरह से खराब हो चुकी हैं. दूसरी ओर जाम में फंसे स्कूली वाहन जैसे-तैसे रात 8 बजे तक बच्चों को घर छोड़ रहे हैं.

6 दिनों से एनएच 2 पर लगा है लंबा जाम

एनएचएआई का दावा हुआ फेल
बता दें कि कर्मनाशा नदी पर एनएच-2 स्थित पुल टूट जाने से डायवर्सन बना दिया गया है. जो कि 12 जनवरी से चालू किया गया है. एनएचएआई ने दावा किया था कि डायवर्सन शुरू होने के बाद आवागमन सामान्य हो जाएगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. लिहाजा एनएच-2 पर भीषण जाम लग गया है. हजारों की संख्या में ट्रकों की लंबी कतार 6 दिनों से हाइवे पर लगी हुई है. यही नहीं बल्कि चालकों ने बताया कि उन्हें कोई सूचना भी नहीं दी गई है कि आवागमन कब सामान्य होगा.

कैमूर: शहर में 6 दिनों से एनएच-2 पर दुर्गावती से कुदरा तक 100 किमी लंबा जाम लगा हुआ है. इससे हाइवे पर आवाजाही पूरी तरह से ठप है. स्थानीय लोग भी इस जाम से खासे परेशान हैं. उनका कहना है कि अभी तक के जीवनकाल में उन्होंने इतना लंबा जाम नहीं देखा.

ट्रक में लदी सब्जियां हुईं खराब
वाहन चालकों ने कहा कि वे पिछले 6 दिनों से इस भीषण जाम में फंसे हुए हैं. यहां पर ना तो खाने की व्यवस्था है, न ही पीने की. रांची से दिल्ली जा रहे एक ट्रक ड्राइवर ने बताया कि ट्रक में सब्जियां लदी हुई हैं, जो पूरी तरह से खराब हो चुकी हैं. दूसरी ओर जाम में फंसे स्कूली वाहन जैसे-तैसे रात 8 बजे तक बच्चों को घर छोड़ रहे हैं.

6 दिनों से एनएच 2 पर लगा है लंबा जाम

एनएचएआई का दावा हुआ फेल
बता दें कि कर्मनाशा नदी पर एनएच-2 स्थित पुल टूट जाने से डायवर्सन बना दिया गया है. जो कि 12 जनवरी से चालू किया गया है. एनएचएआई ने दावा किया था कि डायवर्सन शुरू होने के बाद आवागमन सामान्य हो जाएगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. लिहाजा एनएच-2 पर भीषण जाम लग गया है. हजारों की संख्या में ट्रकों की लंबी कतार 6 दिनों से हाइवे पर लगी हुई है. यही नहीं बल्कि चालकों ने बताया कि उन्हें कोई सूचना भी नहीं दी गई है कि आवागमन कब सामान्य होगा.

Intro:6 दिनों से एनएच 2 पर लगा लंबा जाम

कैमूर:

कैमूर में एनएच 2 दुर्गवती से कुदरा तक करीब 35 किमी लंबा जाम लगा हुआ हैं। दूसरी तरफ अगर ट्रक ड्राइवरों की मानें तो एनएच 2 पर औरंगाबाद यानि दुर्गावति से औरंगाबाद तक लगभग 100 किमी तक जाम लगा हुआ हैं। स्थानीय लोग का कहना हैं कि अपनी अभी तक के अपने जीवन काल में इतना लंबा जाम नहीं देखा हैं।
Body:

जाम में फसे ड्राइवर बतातें हैं कि पिछले 6 दिनों से इस भीषण जान में फसे हुए हैं। एनएच 2 पर अब न तो खाने की व्यस्था हैं न ही पीने की। एक ट्रक ड्राइवर ने बताया कि रांची से दिल्ली जा रहा हैं। ट्रक में सब्जियां लाद्दी हुई हैं जो पूरी तरह से ख़राब हो गई हैं। 6 दिनों से जाम में फसा हुआ हैं। ऐसे में डर लगा हुआ हैं कि कही सब्जियों का क्लेम खुद पर न आ जाये।


आपकों बतादे की कर्मनाशा नदी पर एनएच-2 स्थित पुल के टूट जानें के बाद डायवर्सन बना 12 जनवरी से आवागमन शुरू किया गया। एनएचएआई का यह दावा था कि डायवर्सन शुरू होने के बाद आवागमन सामान्य हो जायेगा। लेकिन एनएचएआई के दावा फेल हैं। अभी भी एनएच 2 पर हजारों ट्रक एक साथ खड़े देखे जा सकते हैं। यही नही ड्राइवर ने बताया कि उन्हें कोई सूचना तक नही हैं कि आवागमन कब सामान्य होगा। स्थानीय लोगों की मानें तो एनएच 2 पर ऐसा भीषण जाम पहले कभी नही देखा। स्थानीय लोगो को भी जाम से काफी परेशानी हो रहीं हैं जाम में फसे स्कूली वाहन जैसे तैसे रात को 8 बजे बच्चों को घर छोड़ रहें हैं।
Conclusion:बता दें कि इस पुल से यूपी, बिहार, दिल्ली, कोलकाता, झारखण्ड सीधे जुड़ा हुआ है. आपकों बतादें की पुल टूटने के 25 दिनों बाद भी सामान्य नही हो सका आवागमन।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.