कैमूर: जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए कई इलाकों को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. जहां लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है.
ये भी पढ़ेंः कोरोना का कहरः मगध मेडिकल अस्पताल में 12 घंटे में 11 मरीजों की मौत
प्रखंड क्षेत्र के भैंसहट, मलिक सराय, चैनपुर, फकराबाद, मदुरना, जगरिया और अरईल के साथ-साथ चैनपुर प्रखंड कार्यालय को भी माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.
इस संबंध में जानकारी देते हुए चैनपुर बीडीओ एजाजुद्दीन अहमद ने बताया 'प्रखंड क्षेत्र के वैसे गांव जहां कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. वहां, संक्रमित के घर के दोनों तरफ 5-5 घरों को बांस से घेरकर बैरिकेडिंग करवाई गई है. निगरानी के लिए एक कर्मी की प्रतिनियुक्ति भी हुई है.'
उन्होंने बताया कि प्रखंड के एक कर्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद प्रखंड कार्यालय में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दिया है.