जहानाबादः जिले के परस विगहा थाना क्षेत्र के एनएच 110 पर कस्मा गांव के समीप मंगलवार की शाम अपराधियों ने एक बाइक सवार युवक से लूटपाट ( Robbery In Jehanabad) की. इस दौरान जब युवक ने विरोध किया तो अपराधियों ने गोली मारकर घायल (Youth shot In Jehanabad ) कर दिया. घटना के बाद लुटेरों ने घायल युवक की बाइक लेकर फरार हो गए. घायल युवक के साथ एक दूसरे युवक ने किसी तरह झाड़ी में कूदकर अपनी जान बचाई.
यह भी पढ़ेंः बेगूसरायः नकाबपोश बदमाशों ने कपस्या चौक के पास लूटपाट के दौरान गार्ड को मारी गोली
पुलिस ने कराया भर्तीः लुटेरों के द्वारा बाइक लूटकर भाग जाने के बाद साथ में रहे युवक ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी. जिससे गश्ती रही पुलिस ने घायल युवक को जहानाबाद सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां से युवक की स्थिति गंभीर होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया है. घायल युवक की पहचान नहीं को पाई है. बताया जा रहा है कि वह अरवल जिले का रहने वाला है.
परिजन पटना रवानाः घटना के बाद पुलिस के द्वारा घायल युवक के परिजनों को सूचना दी गई. घटना की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया. आनन फानन में परिजन भी पटना के लिए रवाना हो गए हैं. बताया जा रहा है कि युवक एक साथी के साथ किसी काम को लेकर घर से निकला था. इसी दौरान रास्ते में अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.