ETV Bharat / state

Firing In Jehanabad: वाहन चेकिंग को देखकर भाग रहे युवक को लगी गोली, परिजनों ने थाना अध्यक्ष पर लगाए गंभीर आरोप

जहानाबाद जिले के ओकरी थाना की पुलिस पर युवक को गोली मारने का आरोप लगा है. घायल युवक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि वाहन चेकिंग के दौरान थाना अध्यक्ष ने युवक को गोली मार दी. गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. फिलहाल घायल का इलाज चल रहा है. वहीं, वरीय पुलिस पदाधिकारी ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं.

जहानाबाद में युवक को लगी गोली
जहानाबाद में युवक को लगी गोली
author img

By

Published : Mar 28, 2023, 6:54 PM IST

जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में बिहार पुलिस की वर्दी एक बार फिर दागदार हुई है. जिले के ओकरी थाना के थाना अध्यक्ष पर वाहन चेकिंग के नाम पर एक मैयमा गांव निवासी सुधीर कुमार नाम के एक युवक को गोली मारने (Police accused of shooting in Jehanabad) की बात सामने आ रही है. घायल युवक को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां पर उसका इलाज जारी है. वहीं, पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है.

ये भी पढ़ें- Lakhisarai Crime: तीन साल से फरार नक्सली बजरंगी गिरफ्तार, पुलिस पर फायरिंग करने का आरोप

पुलिस ने युवक को मारी गोली: घायल युवक सुधीर कुमार के पिता ने बताया कि ओकरी ओपी के थानाध्यक्ष चंद्रहास कुमार अनंतपुर गांव के समीप वाहन चेकिंग कर रहे थे. इसी बीच सुधीर कुमार वहां से गुजर रहा था. जिसके पास हेलमेट और ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था. जिसके चलते वो पुलिस को देखकर भागने लगा. उसे भागता देख पुलिस ने कुछ दूर तक पीछा कर सुधीर कुमार को गोली मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है.

"आज सुबह लगभग दस बजे हम अपने लड़के को किसी जरूरी काम के लिए जहानाबाद जिले के बंधुगंज बाजार भेजे थे. वह मोटरसाइकिल से जा रहा था. इसी बीच में ओकरी ओपी थाना क्षेत्र के अनंतपुर गांव के समीप पुलिस वाहन चेकिंग लगाए हुए था. वाहन चेकिंग के डर से मेरा बेटा भागने लगा. इसी दौरान पुलिस ने गोली चला दी. जिससे मेरा लड़का घायल हो गया है. जिसका अभी हम लोग इलाज करवा रहे हैं."- रविंद्र यादव, घायल के पिता

मामले की हो रही जांच-SP : घायल युवक सुधीर कुमार की स्थिति नाजुक बनी हुई है. डॉक्टरों ने शरीर से गोली निकाल दिया है, लेकिन स्थिति गंभीर बनी हुई है. इस मामले में जहानाबाद एसपी दीपक रंजन ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद, उन्होंने तुरंत घोसी सर्किल इंस्पेक्टर और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार पांडेय को मौके पर जाकर जांच करने का आदेश दिया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी.

जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में बिहार पुलिस की वर्दी एक बार फिर दागदार हुई है. जिले के ओकरी थाना के थाना अध्यक्ष पर वाहन चेकिंग के नाम पर एक मैयमा गांव निवासी सुधीर कुमार नाम के एक युवक को गोली मारने (Police accused of shooting in Jehanabad) की बात सामने आ रही है. घायल युवक को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां पर उसका इलाज जारी है. वहीं, पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है.

ये भी पढ़ें- Lakhisarai Crime: तीन साल से फरार नक्सली बजरंगी गिरफ्तार, पुलिस पर फायरिंग करने का आरोप

पुलिस ने युवक को मारी गोली: घायल युवक सुधीर कुमार के पिता ने बताया कि ओकरी ओपी के थानाध्यक्ष चंद्रहास कुमार अनंतपुर गांव के समीप वाहन चेकिंग कर रहे थे. इसी बीच सुधीर कुमार वहां से गुजर रहा था. जिसके पास हेलमेट और ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था. जिसके चलते वो पुलिस को देखकर भागने लगा. उसे भागता देख पुलिस ने कुछ दूर तक पीछा कर सुधीर कुमार को गोली मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है.

"आज सुबह लगभग दस बजे हम अपने लड़के को किसी जरूरी काम के लिए जहानाबाद जिले के बंधुगंज बाजार भेजे थे. वह मोटरसाइकिल से जा रहा था. इसी बीच में ओकरी ओपी थाना क्षेत्र के अनंतपुर गांव के समीप पुलिस वाहन चेकिंग लगाए हुए था. वाहन चेकिंग के डर से मेरा बेटा भागने लगा. इसी दौरान पुलिस ने गोली चला दी. जिससे मेरा लड़का घायल हो गया है. जिसका अभी हम लोग इलाज करवा रहे हैं."- रविंद्र यादव, घायल के पिता

मामले की हो रही जांच-SP : घायल युवक सुधीर कुमार की स्थिति नाजुक बनी हुई है. डॉक्टरों ने शरीर से गोली निकाल दिया है, लेकिन स्थिति गंभीर बनी हुई है. इस मामले में जहानाबाद एसपी दीपक रंजन ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद, उन्होंने तुरंत घोसी सर्किल इंस्पेक्टर और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार पांडेय को मौके पर जाकर जांच करने का आदेश दिया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.