जहानाबादः जिले में एक युवक की साइकिल से गिरने से मौत हो गई. युवक की पहचान पकड़िया गांव निवासी निरहुआ के रूप में हुई है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया.
युवक की मौत
घटना के बार में मृतक के परिजन ने बताया कि निरहुआ अपने चचेरे भाई के साथ साइकिल पर सवार होकर जहानाबाद जा रहा था. इसी दौरान पकड़िया सड़क पर तेजी से स्पीड ब्रेकर पर पहुंच गया, तभी वह साइकिल से उछलकर गिर गया. जिसके बाद उसे आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
परिवार में मचा कोहराम
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.