जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में सड़क (Road accident in Jehanabad) हादसे में युवक की मौत हो गई. युवक अपने गांव गंधार से रिश्तेदार के यहां एकंगर सराय जा रहा था. तेज रफ्तार से वाहन चलाने के कारण युवक बिजली के पोल में जाकर टकरा गयी. जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. लोगों ने उसे अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बंधुगंज में इलाज के लिए भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. मृतक के परिजनों ने मुआवजे का मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया.
ये भी पढ़ें : नालंदा में सड़क हादसे में दो की मौत, दो अन्य घायल
परिजनों ने किया सड़क जाम : मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों द्वारा बंधुगंज बाजार के चौराहे पर शव रखकर सड़क को जाम कर दिया. सड़क जाम होने के कारण वाहन की लंबी कतार लग गई है. परिजन द्वारा घटनास्थल पर वरीय पदाधिकारी कि बुलाने की मांग करने लगे.ग्रामीणों का कहना है कि मृतक व्यक्ति को परिजन को मुआवजा दिया जाए. मौके पर पुलिस पहुंचकर किसी तरह लोगों को समझा बुझा कर जाम को हटवाया.
हेलमेट नहीं लगाया था युवक: परिजन को मौत की खबर लगी दौड़े-दौड़े अस्पताल पहुंचे. परिजनों की मौत के बाद कोहराम मच गया. परिवारजनों के रोते रोते बुरा हाल है. आसपास के लोगों का कहना है कि यह व्यक्ति हेमलेट नहीं लगाने के कारण बाइक चालक की मौत हुई है.
ये भी पढ़ें :उत्पाद विभाग की छापेमारी में गर्भवती महिला घायल, आक्रोशित लोगों ने काटा बवाल