जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद (crime in Jehanabad) में घर मे वृद्ध महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. स्थानीय लोगों के द्वारा महिला की मौत की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद नगर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मौत की वजह का पता लगाने में जुट गई है. घटना जहानाबाद नगर थाना क्षेत्र के राजा बाजार मोहल्ले के सत्संग नगर कॉलोनी की है.
ये भी पढ़ें- सीतामढ़ी: घर के बरामदे में खून से लथपथ मिला महिला का शव, पुलिस जांच में जुटी
घर से वृद्ध महिला का शव बरामद: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि नगर थाना क्षेत्र के राजा बाजार मोहल्ले के सत्संग नगर कॉलोनी में महिला अपने बड़े बेटे के साथ रहती थी. जिसके बाद अचानक आज उनका शव बरामद हुआ. मौत की वजह को लेकर स्थानीय लोगों में आशंका बनी हूई है. वहीं वृद्ध महिला का शव मिलने से सत्संग नगर कॉलोनी में सनसनी फैल गई है.
जांच में जुटी पुलिस: स्थानीय लोगों के द्वारा घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना क्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई. बताया जा रहा है कि महिला की मौत के बाद घर के सभी सदस्य फरार है. पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है कि महिला की मौत की क्या वजह है. महिला की आत्महत्या को लेकर भी आशंका जताई जा रही है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा होगा.
ये भी पढ़ें- पटना NIT घाट पर महिला का शव बरामद, तेजाब से चेहरा जला होने से नहीं हो सकी पहचान