जहानाबादः जहां एक ओर प्रत्याशी अपनी बड़ी-बड़ी गाड़ियों में, शान औ शौकत के साथ नामांकन पहुंच रहे हैं. वहीं, जहानाबाद में नामांकन के आखिरी दिन एक प्रत्याशी गधे पर सवार होकर निर्वाचन कार्यालय अपना नामांकन करवाने के लिए पहुंचे. प्रत्याशी को गधे पर सवार देख हर कोई अचंभित रह गया.
जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी मणि भूषण शर्मा को गधे पर कोई हस रहा था, तो कोई अचंभे में था. मगर इसकी परवाह किए बिना प्रत्याशी पूरे विश्वास के साथ गधे पर सवार होकर नामांकन करने पहुंचे. उनका कहना है कि गधा वफादार और ईमानदार होता है, वह एक कर्मठ और मेहनती प्राणी है. वह पिटता रहता है लेकिन मालिक उससे काम करवाता जाता है. फिर भी उसका अपमान ही होता है.
क्या है वजह?
वे कहते हैं कि जनता वोट करते समय अपने प्रत्याशी के प्रति गधे की तरह ईमानदार रहती है. पूरी निष्पक्षता के साथ अपना प्रत्याशी चुनती है लेकिन उसके बदले उसे गधे के मालिक की तरह नेताओं द्वारा अपमान ही हाथ लगता है. एक बार जीतने के बाद प्रत्याशी उन्हें पलट कर भी नहीं देखते. हमारे नेता जनता को बिल्कुल गधा समझ कर उन्हें लुटती है और उन्हें सताती है इसलिए मैं गधे पर सवार होकर अपना नामांकन करवाने आया हूं ताकि मैं जनता को ऐसे नेताओं से छुटकारा दिला पाऊं.
'जनता के लिए गधे की तरह काम करूंगा'
मणि भूषण ने बताया कि वह अगर वे चुनाव में जीत हासिल करते हैं तो वे जिले को भ्रष्टाचार और अपराध मुक्त बनाने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि जैसे लोग गधे को पीटते हैं और उन से काम करवाते हैं, लेकिन उसके बावजूद भी वे उसे ना घर का और ना घाट का समझते हैं, उसी तरह नेता भी जनता से वोट लेते हैं और उन्हें लूटकर उन्हें दरकिनार कर देते हैं.