जहानाबाद: जिले के ग्रामप्लेक्स समाहरणालय में जिला पदाधकारी की अध्यक्षता में वर्चुअल सभा का आयोजन किया गया. इस वर्ष पहली बार मतदान देने वाले मतदाता, पंजीकृत वापसी श्रमिक, नेहरू युवा केन्द्र, स्काउट एंड गाइड और कॉलेज के विद्यार्थियों के साथ ही जिला-निर्वाचन-सह-जिला पदाधिकारी में मतदान के महत्व और युवाओं की लोकतंत्र के प्रति जिम्मेदारी पर बल दिया गया.
मतदान युवाओं की जिम्मेदारी
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने युवा मतदाताओं से सम्पर्क बनाते हुए कहा कि मतदान हम सभी का अधिकार है और खास तौर पर युवाओ की यह जिम्मेदारी है. वह 28 अक्टूबर 2020 को खुद भी वोट करें और अपने आसपास के लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें. उन्होनें वर्चुअल सभा में जुडे श्रमिकों से कहा कि स्वरोजगार के अवसरों का प्रयोग करें और जिले में गत महीनो में आई औद्योगिक क्रांति का लाभ उठाएं. जिले में कोरोना काल को एक अवसर के रूप में बदलते हुए कई छोटे-बडे. उद्योग लगााए गए है, जिसमें युवाओं की बडी संख्या में भागीदारी रही है.
जहानाबाद: DM की अध्यक्षता में वर्चुअल सभा का आयोजन, मतदान को बताया अधिकार
जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर जिला पदाधकारी की अध्यक्षता में वर्चुअल सभा का आयोजन किया गया. इस सभा में कई विषयों को लेकर चर्चा किया गया. इसके साथ ही जिलाधिकारी ने लोगों से कहा कि मतदान हम सभी का अधिकार है और खास तौर पर युवाओ की यह जिम्मेदारी है.
जहानाबाद: जिले के ग्रामप्लेक्स समाहरणालय में जिला पदाधकारी की अध्यक्षता में वर्चुअल सभा का आयोजन किया गया. इस वर्ष पहली बार मतदान देने वाले मतदाता, पंजीकृत वापसी श्रमिक, नेहरू युवा केन्द्र, स्काउट एंड गाइड और कॉलेज के विद्यार्थियों के साथ ही जिला-निर्वाचन-सह-जिला पदाधिकारी में मतदान के महत्व और युवाओं की लोकतंत्र के प्रति जिम्मेदारी पर बल दिया गया.
मतदान युवाओं की जिम्मेदारी
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने युवा मतदाताओं से सम्पर्क बनाते हुए कहा कि मतदान हम सभी का अधिकार है और खास तौर पर युवाओ की यह जिम्मेदारी है. वह 28 अक्टूबर 2020 को खुद भी वोट करें और अपने आसपास के लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें. उन्होनें वर्चुअल सभा में जुडे श्रमिकों से कहा कि स्वरोजगार के अवसरों का प्रयोग करें और जिले में गत महीनो में आई औद्योगिक क्रांति का लाभ उठाएं. जिले में कोरोना काल को एक अवसर के रूप में बदलते हुए कई छोटे-बडे. उद्योग लगााए गए है, जिसमें युवाओं की बडी संख्या में भागीदारी रही है.