जहानाबाद(काको): जिला मुख्यालय से 7 किलोमीटर दूर स्थित काको प्रखंड अंतर्गत दमुहा सैदाबाद पंचायत में लोगों की सुविधा के लिए दरधा नदी पर पुल का निर्माण किया गया था. 2017 में बने इस पुल का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रिमोट से किया था. लेकिन उद्घाटन के तीन साल बाद भी पुल पर आवागमन शुरू नहीं हो सका है. क्योंकि पुल को रोड से जोड़ने वाली संपर्क सड़क का निर्माण नहीं हो सका है.
5 किमी अतिरिक्त करना पड़ता है सफर
ग्रामीणों ने बताया कि इस पुल के चालू हो जाने से आस-पास के दर्जनों गांव के लोगों के लिए जिला मुख्यालय से जुड़ना आसान हो जाएगा. पुल के चालू नहीं होने के कारण लोगों को 5 किमी अतिरक्त सफर करना पड़ता है. वह रास्ता भी दुरुस्त नहीं है. आए दिन हादसा होते रहते हैं. फिर भी लोग आने-जाने को मजबूर हैं.
जनप्रतिनिधि और अधिकारी नहीं ले रहे सुध
लोगों ने बताया कि जनप्रतिनिधि से लेकर अधिकारी तक से गुहार लगाया जा चुका है. फिर भी कोई सुधी लेने नहीं आया हैं. नेता केवल वोट लेने गांव आते हैं. चुनाव के बाद नजर नहीं आते हैं. जनता को उनके हाल पर छोड़ दिया जाता है.